लोकसभा चुनाव को लेकर वारंटियों की हो रही धर-पकड़
अब तक 280 वारंटियों को भेजा गया जेल
गोविंदपुर.
लोकसभा चुनाव को लेकर गोविंदपुर पुलिस वारंटियों की लगातार धर-पकड़ की जा रही है. थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में गोविंदपुर पुलिस ने अब तक करीब 280 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं 12 लाल वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है. 160 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. जबकि नौ लोगों के खिलाफ 108 के तहत कार्रवाई हुई है. एक के खिलाफ 109 एवं 22 के खिलाफ 110 के तहत कार्रवाई की गई है.38 लोगों के खिलाफ भेजा गया गुंडा प्रस्ताव
:
पुलिस इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि 38 लोगों के खिलाफ गुंडा प्रस्ताव भेजा गया है और 30 लोगों की निगरानी का प्रस्ताव दिया गया है. पकड़े गए वारंटियों में देवली का वसीम अंसारी उर्फ दाने भी शामिल है, वह वर्ष 2021 से फरार था. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है. असामाजिक तत्वों तथा मतदान प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की निगरानी हो रही है. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है