बीसीसीएल : वाशरी डिवीजन ने चलाया स्वच्छता अभियान
सुगियाडीह व खरनागढ़ में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पर जागरूकता अभियान चलाया गया
धनबाद.
16 से 30 जून तक चलने वाले देशव्यापी स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत गुरुवार को बीसीसीएल के वाशरी डिवीजन द्वारा सुगियाडीह व खरनागढ़ में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पर जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही लोगों में जूट बैग का वितरण किया गया. उक्त कार्यक्रम महाप्रबंधक वाशरी डिवीजन की अध्यक्षता में संचालित किया गया. इसमें क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सुनील कुमार, शैलेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. जागरूकता जत्था को वाशरी डिवीजन के जीएम ने हरि झंडी दिखाने के रवाना किया, जो विभिन्न गांव के लोगों को प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए जागरूक किया.समसिखरा पंचायत सचिवालय में स्वच्छता पखवारा, पुटकी.
समसिखरा पंचायत सचिवालय में गुरुवार को स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया गया. इसमें बीसीसीएल के पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह के अधिकारियों द्वारा बच्चों व वार्ड सदस्यो के बीच पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमे प्रखंड प्रमुख आरती देवी ने जुट के बने बैग दिया. मौके पर मुखिया चक्रधर महतो, डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह के एपीएम विनीता कुमारी, अनुपमा कुमारी, वर्षा कुमारी, राजेश महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है