16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Water Crisis: चिलचिलाती धूप में पानी की जद्दोजहद, कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं धनबाद की धौड़ा बस्ती के लोग

धनबाद की धौड़ा बस्ती के लोग साफ पानी के लिए तरस रहे हैं. मजबूरन कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. चिलचिलाती धूप में महिलाएं पानी के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. इसके बावजूद नगर निगम के पदाधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं.

Water Crisis: सिंदरी (धनबाद), अजय उपाध्याय-भीषण गर्मी की विभीषिका के बीच धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर-53 में कांड्रा डीवीसी मुसाबनी कॉलोनी के समीप की धौड़ा बस्ती के लोग कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. साफ पानी नहीं मिलने के कारण एक वर्ष से गंदे पानी पी रहे हैं. बताते चलें कि धौड़ा बस्ती में 50 परिवार रहते हैं. इन परिवारों की महिलाएं लगभग 400 मीटर दूर स्थित कुएं का गंदा पानी रोज ढोती हैं. यही पानी नहाने, पीने और घर के अन्य कार्य में इस्तेमाल होता है. नतीजा, लोगों के बीमार होने का भय बना हुआ है.

सुनें लोगों का दर्द

सविता देवी कहती हैं कि नगर निगम ने एक वर्ष पहले पाइपलाइन बिछाई थी. कई घरों में कनेक्शन भी लगा है. टेस्टिंग के दौरान तीन-चार बार पानी आया. उसके बाद कभी भी पाइपलाइन में पानी सप्लाई नहीं किया गया. निगम के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद पिछले एक वर्ष से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.

जनप्रतिनिधियों से मिला सिर्फ आश्वासन

पिंकी देवी कहती हैं कि वोट के समय नेता लोग वोट मांगने आये थे. जनप्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया कि कल से पानी आ जायेगा. चुनाव बीत गया, लेकिन पानी नहीं आया. थक-हार कर हमलोग लिखित रूप से राज्य सरकार व धनबाद नगर निगम के आयुक्त को अवगत कराये. लेकिन त्राहिमाम संदेश का कोई असर नहीं हुआ.

अधिकारियों को दिया गया पत्र

सफल इंडिया के सचिव प्रदीप महतो ने कहा कि समस्या को लेकर धनबाद नगर निगम के आला अधिकारी को मौखिक सूचना दी गयी थी, परंतु उनकी तरफ से सिर्फ आश्वासन ही दिया गया. सोमवार को नगर आयुक्त और राज्य सरकार को पत्र दिया गया.

अब नहीं सुन रहे अधिकारी

वार्ड नंबर 53 की पूर्व पार्षद चंपा देवी ने कहा कि कोरोना काल में मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया. इसके बाद नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. मुसाबनी धौड़ा बस्ती की महिलाओं का पानी ढोकर जीवन व्यतीत करना काफी दुखदायी है. नगर निगम को तुरंत पानी सप्लाई की व्यवस्था करनी चाहिए.

Also Read: धनबाद में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, परेशान हैं लोग, सफेद हाथी बनकर रह गयी डेढ़ करोड़ की कोल्ड फॉगिंग मशीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें