बिजली ठप रहने से झरिया क्षेत्र में नहीं हुई जलापूर्ति, लोग परेशान
झरिया मे बिजली के अभाव मे पानी की अइापूर्ति ठप हो गयी है.
जोड़ापोखर. जमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा में बिजली आपूर्ति ठप रहने से मंगलवार को झरिया व आसपास में जलापूर्ति नहीं हुई. इसके कारण डी-नोबिली मोड़, डिगवाडीह, जियलगोड़ा, जोड़ापोखर, फुसबंगला आदि के लोग परेशान रहे. कर्मियों ने बताया कि 18 इंच पाइप लाइन में एक दिन बीच करके जलापूर्ति होती है. लेकिन मंगलवार की दोपहर 11.30 बजे से 2.30 बजे तक बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति नहीं हो पायी. शाम पांच बजे बिजली बहाल होने के बाद जल भंडारण शुरू किया गया है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो रात में जलापूर्ति की जायेगी. जमाडा के जेइ आशुतोष राणा ने बताया कि बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है