इसीएल चापापुर ओसीपी द्वारा गिराये गये ओबी डंप से बारिश का पानी का रिसाव बैजना कोलियरी की 29 नंबर भूमिगत खदान में होने लगा है. यदि वर्षा के पानी का रिसाव नहीं रोका गया तो बैजना कोलियरी के 29 एवं 31 नंबर भूमिगत खदान को खतरा उत्पन्न होने से कोई इंकार नहीं किया जा सकता है. इसे लेकर पूर्व में बैजना कोलियरी के मजदूरों ने बीसीकेयू के बैनर तले विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा इस पर सार्थक पहल नहीं की गयी है. मजदूरों ने बताया कि चापापुर की नयी आउटसोर्सिंग का ओबी डंप बैजना भूमिगत खदान के बगल में बनाया गया है. गुरुवार की रात एवं शुक्रवार की सुबह हुई बारिश का पानी ओबी डंप से मिट्टी पत्थर स्लाइड होकर नीचे आ रहा है. वर्षा का पानी बैजना कोलियरी की 29 नंबर भूमिगत खदान में पहले प्रवेश कर रहा है. उसके बाद 31 नंबर भूमिगत खदान में भी आ रहा है. पानी जमाव के कारण पूर्व से ही 29 नंबर खदान बंद है. बरसात का पानी ओबी डंप से 29 नंबर भूमिगत खदान होते हुए 31 नंबर खदान में आ रहा है. इस संबंध में बैजना कोलियरी के प्रबंधक संदीप कुमार का कहना है कि ओबी डंप का पानी खदान में नहीं जा रहा है. उसे रोकने के लिए हम लोगों ने काम शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है