अंडरपास में जलजमाव, एप्रोच रोड पर भरा कीचड़, रोज घायल हो रहे हैं लोग
हाल एनएच-19 के मैथन व मुगमा मोड़ का, चल रहा है सड़क चौड़ीकरण कार्य
हाल एनएच-19 के मैथन व मुगमा मोड़ का, चल रहा है सड़क चौड़ीकरण कार्य एनएचएआइ द्वारा मैथन व मुगमा मोड़ पर निर्माणाधीन अंडरपास में जल जमाव तथा एप्रोच रोड पर बारिश से कीचड़ भरने से दोपहिया, चारपहिया वाहनों व लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है. अंडरपास में भारी जल जमाव हो गया है. स्थिति को देखते हुए एनएचएआइ के अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह पहुंच कर अंडरपास को बंद करा दिया है. एप्रोच रोड पर कीचड़ भरने से दोपहिया व चारपहिया वाहनों के अलावा पैदल आवागमन करने वालों का चलना मुश्किल हो गया है. दोपहिया से गिर कर घायल हो रहे हैं. विधायक ने बरसात से पहले काम पूरा करने का किया था आग्रह : निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने अंडरपास व सड़क चौड़ीकरण में लगी एजेंसी के अधिकारियों से पहले मिल कर बरसात से काम को पूरा करने का आग्रह किया था, लेकिन इस दिशा में कंपनी गंभीर नहीं है. शिकायत के बाद ओपी प्रभारी ने लिया जायजा स्थानीय लोगों की शिकायत पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने वहां काम करा रहे साइट इंचार्ज जयंत कुंडित व प्रदीप शर्मा को बुलाया. उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन के लिए बनाये गये वैकल्पिक एप्रोच रोड पर कीचड भर गया है. इससे दोपहिया व पैदल आवागमन करने वालों का चलना मुश्किल हो गया है. दुर्घटना होने पर कौन जिम्मेवार होगा. साइट इंचार्ज जयंत कुंडित ने आश्वस्त किया कि जल्द एप्रोच रोड को ठीक कर दिया जायेगा. मौके पर भाजपा नेता प्रशांत बनर्जी, रवींद्र साहनी, अखिलेश तिवारी, अमर साव, दीपा दास आदि थे. निरसा चौक पर तीन घंटे लगा जाम, रेंगते रहे वाहन निरसा. निरसा एनएच-19 पर गुरुवार को पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक जाम लगने से सैकड़ों वाहन फंसे रहे. जाम में एंबुलेंस के अलावा दर्जनों स्कूलों के वाहन रेंगते रहे. आधा दर्जन बाइकों के बीच टक्कर हो गयी. सूचना पाकर निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और किसी तरह जाम हटाया. निरसा हाथबाड़ी से गुरुद्वारा तक दुकानदार व आम लोग जाम हटाते नजर आये. विदित हो कि आये दिन निरसा चौक पर जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है