राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त होने से चिरकुंडा में तीसरे दिन ठप रही जलापूर्ति

पानी संकट गहराया

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 8:38 PM

भीषण गर्मी में 50 हजार की आबादी पानी के लिए तरसी

चिरकुंडा

. चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त होने से चिरकुंडा नगर में तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है. इससे करीब 50 हजार की आबादी भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रही है. इससे लोगों में आक्रोश है. विभागीय कर्मियों द्वारा युद्धस्तर पर मरम्मत का काम किया जा रहा है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर सरसापहाड़ी स्थित जीटी रोड किनारे राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे काफी मात्रा में पानी सड़क पर बह गया. विभाग द्वारा गुरुवार की सुबह से मरम्मत का काम शुरू किया गया है. शुक्रवार को पूर्व नप अध्यक्ष डबलू बाउरी घटनास्थल पर पहुंचे और कर्मियों से मरम्मत कार्य पूरा कर अविलंब जलापूर्ति चालू करने को कहा. इधर, नप द्वारा टैंकर से जलापूर्ति नहीं कराने से लोगों में आक्रोश है.

आज से बहाल हो जायेगी जलापूर्ति : इओ

चिरकुंडा नप के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत का काम शुक्रवार को पूरा कर लिया गया है. ज्वाइंटर को सूखने में थोड़ा समय लगेगा. शनिवार की सुबह से इलाके में जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी. उन्होंने मांग नहीं करने पर टैंकर से जलापूर्ति नहीं की जा सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version