20 हजार लोगों के समक्ष गहराया जलसंकट, घरेलू कार्य के लिए नहीं मिल रहा पानी
लोदना
. लोदना क्षेत्र की जयरामपुर कोलियरी पांच नंबर चानक का सबमर्सेबल पंप का मोटर मंगलवार को जल गया. उसके कारण जयरामपुर सहित आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लगभग 20 हजार आबादी के समक्ष पिट वाटर की समस्या उत्पन्न हो गयी. इसे लेकर ग्रामीणों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जयरामपुर पांच नंबर चानक से बीयर कंपनी, दुर्गा मंदिर, भैंस मोड़, हॉस्पिटल कॉलोनी, जयरामपुर आटा चक्की, जयरामपुर 2 नंबर सहित अन्य क्षेत्रों में पिट वाटर की सप्लाई की जाती है. दोनों मोटर जल जाने से पानी के लिए त्राहिमाम मच गया है. आसपास कोई तालाब और जोडिया भी नहीं है. पीने का पानी खरीद कर काम चला ले रहे हैं, लेकिन लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि अन्य घरेलू कार्य के लिए पानी कहां से लाएं. लोगों का कहना था कि प्रबंधन जल्द मोटर व्यवस्था कर पानी चालू नहीं करता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इधर कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि दूसरे क्षेत्र से मोटर लाने की योजना बनायी जा रही है, ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को पिट वाटर की समस्या नहीं हो.
क्या कहता है प्रबंधन
: जयरापुर कोलियरी अभियंता द्वारिकानाथ का कहना है कि मशीनरी चीज है. मोटर में तकनीकी खराबी आ गयी है. जल्द मरम्मत करा दी जायेगी. दूसरी जगह से मोटर लाने की व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीण थोड़ा धैर्य रखें.
हरिणा बागान कॉलोनी में जलापूर्ति शुरू : बरोरा.
बीसीसीएल की हरिणा बागान काॅलोनी में एक सप्ताह बाद मंगलवार को जलापूर्ति शुरू किये जाने के बाद काॅलोनीवासियों ने राहत की सांस ली. काॅलोनीवासियों ने बताया कि जलापूर्ति शुरू हुई, लेकिन प्रेशर नहीं होने के कारण पूरा नहीं मिल पाया. परेशानी खत्म नहीं हुई, कम हुई है. जलापूर्ति ठप होने से काॅलोनी में रह रहे चार सौ से अधिक अधिकारी और कर्मी जलसंकट का सामना कर रहे थे. काॅलोनी निवासी इनमोसा के बरोरा क्षेत्रीय सचिव रविकांत गुप्ता ने बीसीसीएल प्रबंधन से काॅलोनी के जलसंकट के समाधान की मांग की है.