Dhanbad News : वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मशीन में आयी खराबी, 19 जलमीनारों से ठप रही जलापूर्ति
रविवार की देर रात भेलाटांड़ स्थित प्लांट के मशीन में आयी थी खराबी, साेमवार की रात किया गया दुरुस्त, पेयजल विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को जलापूर्ति सामान्य होने की कही बात
भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जलापूर्ति ठप होने के कारण सोमवार को शहरी जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही. शहर के 19 जलमीनारों से पानी सप्लाई ठप होने के कारण छह लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई. पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के अनुसार रविवार की रात ट्रीटमेंट प्लांट की मशीन में खराबी आयी थी. इस वजह से मैथन से धनबाद पहुंचने वाले रॉ वाटर का ट्रीटमेंट कार्य बंद हो गया. विभागीय अधिकारियों को रात में इसकी सूचना दी गयी. सोमवार की सुबह मरम्मत कार्य शुरू किया गया. साेमवार की रात खराबी को दुरुस्त कर रॉ वाटर ट्रीटमेंट का कार्य शुरू किया गया. देर रात शहर के 19 जलमीनारों तक पानी छोड़ने का कार्य शुरू किया गया. पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को जलापूर्ति सामान्य होने की बात कही है.
इन जलमीनारों से ठप रही जलापूर्ति :
गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मटकुरिया, मनईटांड़, बरमसिया, वासेपुर, हीरापुर, स्टील गेट, एसएनएमएमसीएच, धनसार, मेमको, भूली, पॉलिटेक्निक, पुलिस लाइन, वासेपुर, चीरागोड़ा, हिल कॉलोनी, जोड़ाफाटक व भूदा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है