Dhanbad News: पुटकी में डीवीसी का हाइटेंशन तार टूटने से झरिया व आसपास में 12 घंटे बिजली गुल होने से जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति ठप रही.
Dhanbad News:झरिया में 12 घंटे बिजली गुल होने से जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट से होने वाली जलापूर्ति ठप होने से झरिया में जलसंकट गहरा गया है. झरिया ट्रीटमेंट प्लांट से झरिया जमाडा के जलागार को जाने वाली 30 इंच पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो सकी. उससे झरिया में जलापूर्ति ठप रही. जमाडाकर्मियों के अनुसार जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट में लगे फीडर में डीवीसी से डायरेक्ट बिजली आपूर्ति की जाती है. डीवीसी से बिजली कट होने से जलापूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रही, जबकि झरिया जलागार को जाने वाली 30 इंच पाइप लाइन में कई स्थानों पर छेद होने से पानी छोड़ने पर भी प्रेशर काफी कम रहता है. ठंड के मौसम में भी झरिया के करीब छह लाख आबादी को पानी की परेशानी झेलनी पड़ी.घरों में इनवर्टर बैठे, लोग परेशान रहे
मंगलवार की सुबह करीब 6.35 बजे डीवीसी पुटकी द्वारा फीडर ग्रिड में तकनीकी खराबी आने से झरिया वासियों को 12 घंटे बिजली नहीं मिली. कई घरों के इन्वर्टर भी बैठ गये. बिजलीकर्मियों के अनुसार डीवीसी में तकनीकी खराबी से बिजली समस्या उत्पन्न हुई है. शहर को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है. घंटों बिजली के कटे रहने और अचानक आने से पोल के जंपर उड़ने और तार टूटने की घटनाएं हो रही हैं. इस कारण ही शहर में बिजली समस्या हो रही है. आमजन में बढ़ रहा विभाग के प्रति आक्रोश : बिजली विभाग झरिया के अधिकारी बिजली समस्या दूर करने के प्रति गंभीर नहीं है. इससे लोगों में आक्रोश है.
हाइटेंशन तार टूटने से ठप रही आपूर्ति : कार्यपालक अभियंता
विभाग के कार्यपालक अभियंता विशेश्वर मरांडी ने बताया कि डीवीसी पुटकी में एक लाख 32 हजार वोल्ट का तार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही. धनबाद जीएम मरम्मत में जुटे रहे. शाम 6.20 बजे तार को जोड़ कर बिजली बहाल कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है