वरीय संवाददाता, धनबाद,
गुरुवार को शहर के भूदा जलमीनार से जलापूर्ति ठप रही. ऐसे में इस इलाकों में रहने वाले लगभग 20 हजार से ज्यादा लोगों को गुरुवार को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. इसके अलावा शहर के चार जलमीनार पॉलिटेक्निक, पुलिस लाइन, चीरागोड़ा व हिल कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सुबह के बजाय गुरुवार की शाम को पानी मिला. ऐसे में इन जलमीनार से संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों को भी गुरुवार को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा. बता दें कि बुधवार को सुबह से लेकर दोपहर तक विभिन्न समय में भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली गुल रही. वहीं शाम के तीन बजे से लेकर रात के 11 बजे तक रामनवमी जुलूस के कारण बिजली कटौती की गयी. ऐसे में मैथन से पहुंचने वाले रॉ वाटर का टीटमेंट होने में देर हो गयी. गुरुवार को दिन में शहर के कई जलमीनारों तक पानी पहुंचाया जा सका. इस वजह से इन जलमीनार संबंधित इलाकों में सुबह के बजाए शाम को पानी छोड़ा गया. पेयजल विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को शहर में नियमित जलापूर्ति का दावा किया है.