झरिया जलमीनार को जाने वाली पाइप लीकेज की मरम्मत दूसरे दिन भी नहीं हुई पूरी, जलापूर्ति ठप
झरिया की जलापूर्ति ठप
जोड़ापोखर.
जमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा में 30 इंच पाइप लाइन जो झरिया जलमीनार को जाती है, में हुई लीकेज की मरम्मत दूसरे दिन भी नहीं हो पायी. इस कारण झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रही. ऐसी स्थिति में लोगों को अन्यत्र इलाके के टंकी व कुआं से पानी लाकर अपना घरेलू काम काज करना पड़ा. भीषण गर्मी में जलापूर्ति ठप होने से लोगों में आक्रोश है. जल संयंत्र केंद्र के कर्मियों ने बताया कि रविवार की सुबह 30 इंच पाइप लाइन में लीकेज हो गया है, जिसकी मरम्मत पूरी होने के बाद से झरिया में सप्लाई की गयी है, परंतु सोमवार को काम बंद कर पेकिंग का कार्य किया गया. संयंत्र केंद्र के जल कार्य अधीक्षक आशुतोष राणा ने बताया कि रविवार को मरम्मत कार्य की गयी. इसके बाद झरिया के जमाडा जलमीनार के लिए पानी सप्लाई की गयी है. जल भंडारण कार्य होने के बाद झरिया शहर में जलापूर्ति की जायेगी. सोमवार की सुबह पानी बंद कर लीकेज की जगह पर भराई की गयी. जमाडा में कार्यरत कर्मियों का कहना है कि दो बजे से झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति होनी थी. लेकिन अभी तक झरिया शहर में जलापूर्ति नहीं हो पायी है. मंगलवार से निर्बाध जलापूर्ति संभव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है