गर्मी बढ़ते ही सरायढेला में फिर शुरू हुई रोटेशन पर जलापूर्ति

विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को एक-एक दिन बाद मिलेगा पानी

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 7:46 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

सरायढेला के लोगों को रोटेशन पर एक-एक दिन बाद पानी मिलेगा. गर्मी में बढ़ी पानी की मांग को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने सरायढेला इलाके में रोटेशन पर जलापूर्ति शुरू कर दी है. यानि, एक दिन जिस इलाके में पानी छोड़ा जायेगा, दूसरे दिन वहां जलापूर्ति नहीं होगी. विभाग के अधिकारियों के अनुसार सरायढेला जलमीनार से 40 हजार से ज्यादा घरों में पानी पहुंचता है. जलमीनार की क्षमता कम होने से कई लोगों के घरों में पानी पहुंच नहीं पा रहा है. लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, इसके लिए यह योजना लागू की गई है.बता दें कि गत वर्ष भी गर्मी में यहां रोटेशन पर जलापूर्ति की गयी थी.

स्टील गेट चौक से इलाके का किया गया बंटवारा :

पेयजल विभाग के अधिकारियों के अनुसार रोटेशन पर जलापूर्ति के लिए सरायढेला स्टील गेट चौक से इलाके का बंटवारा किया गया है. इसके तहत स्टीलगेट चौक से सरायढेला थाना मोड़ के रास्ते में आने वाले दोनों ओर के इलाके में एक दिन पानी छोड़ा जायेगा. वहीं स्टीलगेट चौक से गोल बिल्डिंग चौक वाले रास्ते के दोनों ओर वाले इलाकों में दूसरे दिन जलापूर्ति होगी.

अन्य जलमीनारों से कुछ देर के लिए सप्लाई से बढ़ी परेशानी:

गर्मी में शहर के अन्य जलमीनारों से संबंधित इलाकों में भी पानी की मांग बढ़ गई है. रोज नये उपभोक्ता जुड़ रहे हैं. जबकि, जलमीनारों की क्षमता अब भी उतनी ही है. मांग ज्यादा व आपूर्ति सीमित होने से कई जलमीनारों से संबंधित इलाकों में कुछ देर के लिए ही जलापूर्ति हो रही है. ऐसे में घरों की टंकी तो छोड़िए, बर्तन भी भरना मुश्किल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version