क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के कारण धनसार में ठप रही जलापूर्ति

पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 2:04 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

धनसार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सोमवार को इलाके में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा. सोमवार को तय समय पर जलापूर्ति शुरू की गयी. इसके कुछ ही देर के बाद पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद होने की सूचना पर धनसार जलमीनार से जलापूर्ति बंद कर दी गयी. ऐसे में इलाके के कुछ लोगों को छोड़ अन्य तक पानी पहुंच नहीं पाया. दोपहर में विभाग की ओर से पाइप की मरम्म्त का काम शुरू किया गया, जो देर शाम पूरा हुआ. पेयजल विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को इस जलमीनार से नियमित जलापूर्ति का दावा किया है.

कोलाकुसमा, वास्तु विहार में पांच घंटे गुल रही बिजली:

जेबीवीएनएल ने टेनेंस कार्य को लेकर सोमवार को कुसुम विहार सबस्टेशन से निकलने वाले कोलाकुसमा फीडर से पांच घंटे बिजली कटौती की. सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक कोलाकुसमा फीडर से संबंधित इलाकों में बिजली के जर्जर तार व खराब उपकरणों को बदला गया. वहीं बिजली के तारों के संपर्क में आये पेड़ों की डाल काटी गयी. बिजली नहीं रहने से कुंज विहार, वास्तु विहार, कोलाकुसमा, लिपिडीह, वसंत विहार आदि इलाके में रहने वाले उपभोक्ता प्रभावित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version