Dhanbad News: पाइप क्षतिग्रस्त होने से चार दिनों से दर्जनों गांवों में जलापूर्ति ठप

Dhanbad News: मुगमा अंडरपास में सड़क निर्माण के दौरान गड्ढा खोदे जाने से क्षतिग्रस्त हुई है पाइपलाइन.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:58 AM
an image

Dhanbad News: निरसा के मुगमा अंडरपास में सड़क निर्माण के दौरान जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने से वृंदावनपुर व गोपीनाथपुर पंचायत व आसपास के दर्जनों गांवों में चार दिनों से जलापूर्ति ठप है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. शनिवार को ग्रामीणों ने भाजपा नेता प्रशांत बनर्जी, गोपीनाथपुर के पूर्व मुखिया रामदेव पासवान, वृंदावनपुर के विमल रवानी, संजय पालित के नेतृत्व में मैथन इंटक बेल पहुंच कर आक्रोश जताया. ग्रामीण धनबाद जलापूर्ति योजना का पानी आपूर्ति बंद करने पर आमादा हो गये. सूचना मिलने पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के एसडीओ ने एनएच-19 के कांट्रैक्टर विजेन्द्र तोमर ने बात कर अविलंब क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराने का निर्देश दिया.

आज होगी क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत

एसडीओ ने कहा कि शनिवार की रात 12 बजे धनबाद जलापूर्ति योजना में पानी की सप्लाई बंद की जायेगी. इसके बाद क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत होगी. एनएच टू के अधिकारी ने कहा कि रविवार की सुबह पाइप की मरम्मत करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version