Dhanbad News: पाइप में लीकेज से झरिया में जलापूर्ति ठप, लोग परेशान

Dhanbad News: पाइप लाइन में लीकेज के कारण झरिया व आसपास के इलाकों में शनिवार की शाम से जलापूर्ति ठप है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:21 AM

Dhanbad News:जामाडोबा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में पाइपलाइन व इंटेकवेल में लीकेज के कारण शनिवार की शाम से झरिया तथा आसपास के इलाके में जलापूर्ति ठप है. इससे लोगों में जमाडा के प्रति आक्रोश है. झरिया विधायक रागिनी सिंह के निर्देश पर रविवार को भाजपा नेता केडी पांडे, स्वरूप भट्टाचार्य, राजकिशोर जेना, राहुल सिंह, रघु राम, सोनू चंद्रवंशी जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए. जमाडा कर्मियों ने बताया कि सुबह से कर्मी इंटेक वेल व क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत में जुटे हैं. रविवार की शाम लीकेज की मरम्मत पूरी करने के बाद जल भंडारण का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार की सुबह से जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है.

कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार

जमाडा के कर्मियों ने बताया कि झरिया के सभी क्षेत्रों में सुबह तीन घंटे तक जलापूर्ति की जाती है. कई क्षेत्रों में आंशिक जलापूर्ति हो रही है. इससे लोग परेशान हैं. कर्मियों ने बताया कि एक दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. झरिया शहर के अलावा बनियाहीर, जियलगोड़ा, डिगवाडीह, भागा, शालीमार, फुसबंगला डिगवाडीह, पाथरडीह, बस्ताकोला, एना, इस्लामपुर, घनुडीह, कुजामा में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इससे करीब छह लाख की आबादी को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

लीकेज की हुई मरम्मत, आज से होगी आपूर्ति

जमाडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि जामाडोबा स्थित जमाडा के जल संयंत्र केंद्र परिसर में पाइपलाइन व इंटेकवेल में लीकेज के कारण जल भंडारण नहीं होने से झरिया में जलापूर्ति बाधित रही. रविवार की शाम लीकेज की मरम्मत कराने के बाद जल भंडारण शुरू कर दिया गया है. सोमवार की सुबह जलापूर्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version