वरीय संवाददाता, धनबाद,
गुरुवार को शहर में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. बुधवार को भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में दोपहर से रात तक हुई कटौती के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. घंटों बिजली कटौती के कारण बुधवार को वाटर प्लांट में मैथन स्थित इंटकवेल से पहुंचे रॉ वाटर का ट्रीटमेंट नहीं हो सका. देर रात बिजली आने के बाद रॉ वाटर की ट्रीटमेंट शुरू हुई. गुरुवार सुबह तक रॉ वाटर ट्रीटमेंट का काम पूरा होने की बात पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने बतायी है. ऐसे में गुरुवार को विभिन्न जलमीनारों से संबंधित इलाकों में देर से जलापूर्ति होने की बात होग. साथ ही कुछ जलमीनारों से जलापूर्ति ठप रहने की आशंका जतायी गयी है. ज्ञात हो कि रॉ वाटर के प्लांट पहुंचने के बाद उसके ट्रीटमेंट में लगभग छह-सात घंटे का समय लगता है. पानी की सफाई होने के बाद ही विभिन्न जलमीनारों तक पहुंचाया जाता है. इस प्रक्रिया में पांच से छह घंटे लग जाते है. इस वजह से गुरुवार को शहर में जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावना पेयजल विभाग के अधिकारियों ने जतायी है.