24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : जमाडा के 20 उपभोक्ताओं पर लाखों का जल कर बकाया, कटेगा कनेक्शन

जमाडा एमडी रवि राज शर्मा ने इस बाबत अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.

झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (जमाडा) के उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये जल कर बकाया है. ऐसे 20 उपभोक्ताओं को जमाडा ने नोटिस भेज कर जल कर भुगतान का निर्देश दिया है. साथ ही, चेतावनी दी है कि समयावधि में जल कर का भुगतान नहीं किया गया, तो उनका पानी का कनेक्शन काट दिया जायेगा. जमाडा एमडी रवि राज शर्मा ने इस बाबत अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. एमडी श्री शर्मा ने बताया कि जलकर का भुगतान नहीं होने से जलापूर्ति योजना के रख-रखाव, संचालन व कर्मियों के वेतन तथा पावना का भुगतान में परेशानी हो रही है. वैसे सभी जलकर उपभोक्ताओं (व्यावसायिक व आवासीय) जिनका जल विपत्र बकाया है, यथाशीघ्र बकाया का भुगतान करें अन्यथा जल संयोग विच्छेदत करते हुए बकाये राशि की वसूली की जायेगी.

इन उपभोक्ताओं पर है बकाया

मो मकसूद अंसारी : 180371 रु

मकलूस अंसारी : 178262 रु

दुर्गा प्रसाद गुप्ता : 176333 रु गिरिश कुमारी देवी :171552 रु

मो जमालुद्दीन : 166493 रु जोगेश्वर गोसाईं : 166415 रु

शिव प्रसाद गुप्ता : 164777 रु फारुख अंसारी : 154715 रु

मुकुंद रवानी : 153957 रु बागेश्वरी लाल पटवारी : 153251 रु

मो हनीफ : 176093 रु मो हबीब मास्टर : 173368 रु

महबूब :172368 रु मुस्तफा अंसारी : 159817 रु

यमुना प्रसाद वर्मा :143500 रु जगदीश पासी : 131989 रु

बैजनाथ जायसवाल : 125469 रु अंबिका सिंह : 120532 रु

राम दयाल प्रसाद : 136933 रु विनोद कुमार अग्रवाल : 115498 रु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें