16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:मैथन डैम से 6000 व पंचेत से 27000 क्यूसेक छोड़ा जायेगा पानी

Dhanbad News:डीवीसी ने जारी किया आदेश, बंगाल के निचले इलाकों में अलर्ट, मैथन डैम के पावर हाउस गेट से हो रही पानी की निकासी, पंचेत में पांच गेट खोले गये.

Dhanbad News:डीवीसी ने जारी किया आदेश, बंगाल के निचले इलाकों में अलर्ट, मैथन डैम के पावर हाउस गेट से हो रही पानी की निकासी, पंचेत में पांच गेट खोले गये.

मैथन डैम से छोड़ा जा रहा पानी.

Dhanbad News:पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते मैथन, पंचेत और तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है. इस कारण मैथन डैम के पावर हाउस गेट से पानी की निकासी की जा रही है. पंचेत में पांच गेट खोले गये हैं. वहीं तेनुघाट डैम के पांच रेडियल गेट खुले हैं. मैथन और पंचेत डैम से पानी छोड़े जाने की वजह से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वहां के प्रशासन ने निचले इलाकों में रहनेवालों को अलर्ट जारी किया है. डीवीसी के अनुसार, शुक्रवार को मैथन डैम से 6000 क्यूबिक प्रति सेकंड एवं पंचेत डैम से 27000 क्यूबिक प्रति सेकंड पानी छोड़ने का आदेश जारी किया गया.

मैथन में 28512, तो पंचेत में 66291 एकड़ फीट प्रति घंटे हो रहा जल जमाव

मैथन में 28512 एकड़ फीट जल-जमाव प्रति घंटा हो रहा है तथा 13749 एकड़ फीट पानी फीट प्रति घंटा छोड़ा जा रहा है. इधर, पंचेत डैम में 66291 एकड़ फीट जल-जमाव प्रति घंटा हो रहा है और यहां 34755 एकड़ फीट पानी प्रति घंटा छोड़ा जा रहा है. उधर, तेनुघाट डैम के पांच रेडियल गेट डेढ़-डेढ़ मीटर पर खोले गये हैं. पांचों गेट से 17210 क्यूबिक प्रति सेकंड पानी प्रति सेकंड डिस्चार्ज हो रहा है. इससे दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. डैम प्रबंधन के अनुसार, 25 सितंबर की दोपहर 12 बजे डैम के तीन गेट खोले गये थे, जबकि 25 सितंबर से पहले दो ही गेट खुले थे. फिलहाल डैम का जलस्तर शुक्रवार की सुबह 6 बजे 848.60 फीट था. मालूम हो कि 3-4 दिन पूर्व तक हुई बारिश के कारण डैम के आठ रेडियल गेट खोल दिये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें