Dhanbad News : ‘हम जामताड़ा से बोल रहे हैं, जो भी करना है कर लो’

Dhanbad News : सेना का अधिकारी बता कर व्यापारी से की एक लाख की ठगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 2:16 AM

Dhanbad News : सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर के रहने वाले अभिनव कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव को जब उनके साथ हुई एक लाख की साइबर ठगी की जानकारी हुई तो वह तुरंत सरायढेला थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सारी बात बतायी और फोन के माध्यम से ड्यूटी पर तैनात ओडी अधिकारी से अपराधी से बात करायी. दूसरी ओर से साइबर अपराधी ने पुलिस के अधिकारी से कहा -हम जामताड़ा से बोल रहे हैं, जो भी करना है कर लो. पीड़ित अभिनव कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव ने साइबर धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. बताया कि साइबर अपराधी ने खुद को सेना का कर्नल बताकर उनसे एक लाख रुपये की ठगी कर ली.

फोन कर पहले दिया पशुचारा का ऑर्डर, बाद में ठग लिये पैसे :

पीड़ित ने बताया कि 21 जनवरी, 2025 को उनके मोबाइल पर एक काल आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को सेना का अधिकारी बताते हुए पशुचारा का ऑर्डर दिया. आरोपी ने व्यापारी से पशुचारा का रेट और गुणवत्ता का विवरण मांगा और फिर 20 बोरा पशुचारा का ऑर्डर दिया. ऑर्डर के अनुसार वह ऑटो में माल लेकर बताये गये पते आइएसएम गेट के समीप पहुंच गये. उन्होंने अपने मोबाइल से उक्त व्यक्ति को कॉल किया. इसके बाद ऑर्डर का पैसा ट्रांसफर करने के लिए गूगल-पे नंबर मांगा. व्यापारी ने अपनी बहन का नंबर दिया. बाद में 50 हजार रुपये ट्रांसफर का टेक्स्ट मैसेज किया. साथ ही कॉल कर कहा कि गलती से ज्यादा पैसे ट्रांसफर हो गया है. इसके बाद आरोपी ने व्यापारी को एक बैंक खाता नंबर दिया, जिसमें पैसा भेजने की बात कही. इसके बाद धोखाधड़ी का सिलसिला शुरू हो गया. आरोपी ने पीड़ित को कई बार पैसे भेजे और यह कहकर और अधिक पैसे की मांग की कि गलती से अधिक राशि उनके खाते में भेज दी गयी है, जिसे वापस करना होगा. इस तरह से आरोपी ने कुल मिलाकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने सरायढेला पुलिस को बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मुहैया करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version