13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवित रहना है, तो खुद को बदलते रहना होगा : डॉ संदीप

जीएन कॉलेज में ऑपरेशनल स्ट्रैटेजिस फॉर न्यू बिजनेस विषय पर व्याख्यान

गुरु नानक कॉलेज में बीबीए विभाग की ओर से शनिवार को गुरु नानक देव लेक्चर सीरीज़ के तहत ‘ऑपरेशनल स्ट्रैटेजिस फॉर न्यू बिजनेस’ विषय पर एकदिवसीय व्याख्यान हुआ. इसमें आइआइटी आइएसएम के प्रोफेसर डॉ संदीप मंडल ने अपने विचार व्यक्त किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में स्ट्रैटेजिक फॉर्मूलेशन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि तेजी से बदलती हुई दुनिया (डायनेमिक एनवायरनमेंट) में अगर सबको जीवित रहना है, तो अपने आप को बदलते रहना होगा. कार्यक्रम की शुरुआत कॉमर्स विभाग के एचओडी प्रोफेसर संतोष कुमार के स्वागत भाषण दिया. मंच का संचालन स्नेहल गोस्वामी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बीबीए कोऑर्डिनेटर, प्रोफेसर संजय सिन्हा द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में प्रो अमरजीत सिंह, डॉ रंजना दास, प्रोफेसर दीपक कुमार, डॉ मीना मालखंडी, डॉ नीता ओझा, प्रो सोनू प्रसाद यादव, डॉ वर्षा सिंह, प्रोफेसर साधना के अलावा अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.

बीसीए विभाग का पीटीएम :

गुरु नानक कॉलेज के बैंकमोड़ परिसर में हर वर्ष की भांति बीसीए विभाग द्वारा शिक्षक-अभिभावक मिलन का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के महिला विंग की प्रो-इंचार्ज डाॅ रंजना दास, कोऑर्डिनेटर प्रो पुष्पा तिवारी, विभाग से प्रो उदय सिन्हा, प्रो प्रियंका, प्रो सोनी, प्रो शिल्पा, प्रो चंदन व प्रो कौशिक ने अभिभावकों से बात-चीत करते हुए उनके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें