20 से फिर बदलेगा मौसम, 21 से बारिश के आसार

हालांकि शाम होते ही ठंड का असर बढ़ने लगा. देर रात तक हल्की ठंड महसूस की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2024 6:47 AM

धनबाद जिले में एक बार फिर 20 फरवरी से मौसम में परिवर्तन होगा. 21 से बारिश के आसार बन रहे हैं. तीन दिनों तक आसमान में बादल रह सकते हैं. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. वहीं अभी तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. धीरे-धीरे तापमान चढ़ेगा, लेकिन बादलों के आने पर ठंड का असर बढ़ जायेगा. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बादलों के आने की संभावना है. राज्य के उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं. इसमें धनबाद भी आता है. शनिवार को सुबह से साफ मौसम रहने के कारण धूप खिली रही. दोपहर में धूप लोगों को चुभने लगी थी. हालांकि शाम होते ही ठंड का असर बढ़ने लगा. देर रात तक हल्की ठंड महसूस की गयी. इस दौरान अधिकतम तापमान जहां 26 डिग्री चला गया, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के करीब रहा है.

रेल पटरी पर पेड़ की डाली गिरने से एक घंटे परिचालन ठप

गोमो-कोडरमा रेलखंड पर गरैया विहार हॉल्ट के निकट डाउन लाइन पर शनिवार की सुबह 9:38 बजे एक पेड़ की डाली टूट कर गिरने से करीब एक घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि पेड़ की डाली डाउन लाइन के पोल संख्या 341/24 और 341/26 के बीच गिरी थी. इससे ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त होने से बच गया. घटना के बाद ओवरहेड तार में विद्युतापूर्ति बाधित हो गयी. विभागीय आदेश पर टावर वैगन कर्मचारी 10:20 बजे घटनास्थल पहुंचे और पटरी से डाली को हटा कर परिचालन सामान्य कराया. घटना के कारण डाउन लाइन पर गया-आसनसोल ईएमयू, डाउन पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं.

Also Read : धनबाद को फिर हाथ लगी निराशा, चंपाई सरकार में भी नहीं मिली जगह

Next Article

Exit mobile version