Jharkhand Weather : होली से पहले बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

मंगलवार की दोपहर से चल रही हवाओं ने लोगों को हल्की ठंड का अहसास कराती रही. वहीं शाम में बारिश होने के बाद हवाओं में नमी घुल गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2024 5:45 AM

धनबाद : एंटी साइक्लोनिक फ्लो के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. वहीं ट्रफ सिस्टम झारखंड से साउथ असम तक फैला हुआ है. इस कारण बादल आ रहे हैं. इसका असर धनबाद में भी देख रहा है. सोमवार की शाम में बारिश होने के बाद मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. शाम के चार बजे के आसमान में घने बादलों के आने का दौर शुरू हुआ. अंधेरा छाने के साथ ही शाम 4.30 बजे से गर्जन के साथ बारिश शुरू हुई. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. हालांकि शाम सात बजे के बाद बारिश थम गयी. लेकिन देर रात तक हल्की हवा चलती रही.

लोगों को ठंड का हुआ अहसास : मंगलवार की दोपहर से चल रही हवाओं ने लोगों को हल्की ठंड का अहसास कराती रही. वहीं शाम में बारिश होने के बाद हवाओं में नमी घुल गयी. लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा. अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज की गयी है वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के करीब रहा है.

21 तक बारिश के आसार : मौसम विभाग केंद्र रांची के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद की माने, तो ट्रफ लाइन का असर 21 मार्च तक रहेगा. 20 व 21 मार्च को राज्य के साथ ही धनबाद जिले में भी बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दौरान बादल छाये रहेंगे. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. ट्रफ लाइन के कारण गर्जन होगी. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.

Next Article

Exit mobile version