पोइला बोइशाख : प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ बांग्ला नववर्ष का स्वागत

नये साल पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, प्रतिष्ठानों में खोला गया नया बही-खाता

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 1:16 AM

धनबाद.

रविवार को कोयलांचल में पोइला बोइसाख हर्षोल्लास से मनाया गया. बंगाली समुदाय ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर बांग्ला नववर्ष की शुरुआत की. लोगों ने शुभो नबो वर्षों कहकर नये साल की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बंगाली परिवारों ने घरों में रंगोली बनायी गयी. मुख्य द्वार पर आम का पल्लव लगाकर नव वर्ष का स्वागत किया गया. नये साल पर पारंपरिक पकवान बनाये गये.

मंदिरों में उमड़ी भीड़ :

नव वर्ष पूजा-अर्चना के लिए दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर हीरापुर, आद्या काली मंदिर कोयला नगर, नेपाल काली मंदिर जेसी मल्लिक रोड, दुर्गा मंदिर कोयला नगर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. लोगों ने अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना कर देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर बंगाली समुदाय के लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों में भी पूजा कर नया हाल खाता शुरू किया. बांग्ला नववर्ष पर बंगाली व्यवसायी अपनी दुकानों का नया बही खाता शुरू करते हैं.

कहीं प्रभात फेरी निकाली तो कहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम :

पोइला बोइशाख पर दुर्गा मंदिर रिलीजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दुर्गा मंदिर हीरापुर में आयोजित कार्यक्रम सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुआ. प्रसिद्ध कलाकार देवज्योति सरकार ने यहां मोहक रंगोली बनायी. इस अवसर पर शंख की ध्वनि से पूरा इलाका गूंज उठा. ट्रस्ट के अध्यक्ष कंसारी मंडल और सचिव डॉ प्रियदर्शी गुप्ता ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें संपा मुखर्जी, स्रोतोंस्विनी दास एवं मेधा मुखर्जी डांस ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत किया. इंद्रजीत चटर्जी, लावनी दत्ता, इशानी सामंत, मलय हाजरा ने बांग्ला गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया. वहीं केपी बनर्जी, दिलीप, करुणामय मुखर्जी ने तबला पर और सुधीर मिश्रा ने की बोर्ड पर गायकों के साथ संगत की. आयोजन में नित्यव्रत डे, शुभेंदु सिन्हा, सैकत सरकार, हारु, नीतू, टुम्पा, पापिया, जिमी, तमाली, श्वाति, शैलेन, पीयू, पौली शुक्ला, लेखा आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन बर्णाली गुप्ता ने किया. इधर हरि मंदिर सोसाइटी ने हरि मंदिर, हीरापुर के विवेकानंद हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर गीत-संगीत के साथ तपन राय की टीम ने लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे. सोसाइटी के अध्यक्ष अमिताभ चटर्जी ने बताया कि सुबह मंदिर में भी काफी भीड़ उमड़ी. पोइला बोइशाख पर सबने खूब एंजॉय किया.

तरह-तरह के व्यंजनों की खुशबू से महकी रसोई :

पोइला बोइशाख पर बंगाली समुदाय के घरों में विशेष खान-पान भी होता है. तरह-तरह के व्यंजनों की खुशबू से इनकी रसोई महक उठती है. इस अवसर पर लोगों ने टाना लड्डू, नारकेल, पायस, मिष्टी दोय, इलिश माछ, पुलाव, मालपुआ, बेगुनी समेत अन्य पकवानों का स्वाद सामूहिक रूप से लिया. नववर्ष पर लोग मित्र, रिश्तेदारों के यहां मिलने जाते हैं. एक-दूसरे को उपहार भी देते हैं. सबके लिए नया साल मंगलमय हो इसकी कामना करते हैं.

बंगाली कल्याण समिति ने निकाली प्रभात फेरी :

बांग्ला नववर्ष पर रविवार को बंगाली कल्याण समिति की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें पारंपरिक परिधान में सैकड़ों शामिल हुए. प्रभात फेरी जेसी मल्लिक रोड से शुरू होकर पार्क मार्केट, हीरापुर बाजार समिति, शक्ति मेडिकल होते हुए हरि मंदिर पहुंची. इस दौरान नववर्ष के गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये. इसमें धनबाद के विशिष्ट संगीत शिल्पी इंद्रजीत चटर्जी, अरुण बनर्जी, श्याम बनर्जी, कुमकुम बनर्जी शामिल थे. गायक कुशान सेनगुप्ता, मास्टर अरिजित बनर्जी, मास्टर निर्झर बक्शी एवं अनुश्री बनर्जी ने गीत प्रस्तुत किया. वहीं नृत्य विद्यालय के बच्चाें ने भी मोहक नृत्य प्रस्तुत किया. नृत्य विद्यालय की मेंटर संचिता बक्शी, समृद्ध चौधरी, अंकिता बनर्जी, शंपा बनर्जी, आरती साव, सास्वती सेन एवं स्रोतोस्विनी रॉय को समिति ने विशेष रूप से सम्मानित किया. डॉ सुजाता चटर्जी और सुजीत राय ने कविगुरु रवींद्रनाथ की कविता अभिसार का पाठ किया. जॉली घोष ने भी कविता पाठ किया. विशेष अतिथि वीणा अग्रवाल ने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दी.

आद्या काली से निकाली गयी शोभायात्रा :

इधर. कोयला नगर स्थित श्री श्री माँ आद्या काली एवं श्री श्री मां तारा मंदिर प्रांगण में मातृ संघ जनकल्याण सेवाश्रम धनबाद द्वारा बांग्ला नववर्ष पोइला बोइशाख 1431 धूमधाम से मनाया गया. सुबह शोभायात्रा निकालने के बाद देवी-देवताओं की आरती की गई. नववर्ष के लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुों ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर सुख- समृद्धि की कामना की. यहां नव प्रतिष्ठित श्रीराधा माधव जी की विशेष आरती की गई. इस अवसर पर संस्था की ओर से एसएनएमएमसीएच में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरित किया गया|. शाम को नवनिर्मित ध्यान कक्ष में सांस्कृतिक अनुष्ठान में बच्चों ने रवींद्र संगीत एवं अन्य भक्ति गीत गये और नृत्य प्रस्तुत किया. एशो है बोईशाख, आज कि आनंदो आकाशे बाताशे आदि मशहूर गीतों पर कलाकारों ने मोहक प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीसीसीएल के डीपी की धर्मपत्नी नमिता रमैया ने कलाकारों को सम्मानित किया. उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. संस्था के सचिव स्वामी अच्युतानंद ने बताया कि सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version