23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : हेमंत सरकार घुसपैठियों को रोकने में नाकाम : अग्निमित्रा पाल

Dhanbad News : भाजपा के ग्रामीण क्लस्टर चुनाव प्रभारी सह आसनसोल की विधायक अग्निमित्रा पाल के स्वागत समारोह में निरसा से भाजपा के टिकट के दावेदार भी खुल कर सामने आये.

Dhanbad News : भाजपा के धनबाद ग्रामीण क्लस्टर चुनाव प्रभारी सह आसनसोल पश्चिम की विधायक अग्निमित्रा पाल का निरसा में शुक्रवार को स्वागत किया गया. इस दौरान निरसा से भाजपा के टिकट के दावेदार भी खुल कर सामने आये. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व पार्षद मन्नू तिवारी व प्रशांत बनर्जी व संजय सिंह के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी.

Dhanbad News : धनबाद भाजपा ग्रामीण क्लस्टर चुनाव प्रभारी आसनसोल पश्चिम की विधायक अग्निमित्रा पाल के स्वागत समारोहों में शुक्रवार निरसा भाजपा में टिकट के दावेदार खुल कर सामने आये. सीटिंग विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व पार्षद मन्नू तिवारी व प्रशांत बनर्जी व संजय सिंह के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करते दिखे. वहां पंचेत में विधायक के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मुगमा पेट्रोल पंप के पास अग्निमित्रा पाल को अपने साथ ले जाने को लेकर दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में उलझ गये. हालांकि विधायक अपर्णा सेनगुप्त ने बीच-बचाव क मामले को सुलझाया. दोपहर में मुगमा मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में एग्यारकुंड मंडल की बैठक की गई. बैठक में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी शामिल थी. चिरकुंडा मंडल में हुई बैठक में श्रीमती पाल ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद सिन्हा व संचालन महामंत्री जग्गनाथ सिंह ने किया. मौके पर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, अनिल यादव, रानी केराई, जयप्रकाश सिंह, डबलू बाउरी आदि थे. इधर, विवादों के संबंध में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कहीं भी किसी तरह का विवाद नहीं है.

निरसा में विस चुनाव की तैयारी को ले की बैठक

अग्निमित्रा पाल ने निरसा जामताड़ा रोड सिंदरी मोड़ के समीप भाजपा मंडल अध्यक्ष बृहस्पति पासवान के आवासीय कार्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. श्रीमती पाल ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार घुसपैठिए रोकने में नाकाम है, यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. भ्रष्टाचार चरम पर है, इस बार विधानसभा के चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने जा रही है, मौके पर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, मन्नू तिवारी, प्रशांत बनर्जी, संजय सिंह, बृहस्पति पासवान, संजय महतो, मुन्ना सिंह, शिव कुमार दारूका ,सजल दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें