– मॉडर्न पेंथालन लेजर रन चैंपियनशिप के खिलाड़ियों का स्वागत

खिलाड़ियों का किया गया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 1:29 AM

फोटो7के-खिलाड़ी

सिजुआ. महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 8वीं मॉडर्न पेंथालन लेजर रन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड राज्य टीम में शामिल टीएसएफ व कपुरिया फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के 24 बच्चों ने परचम लहराया. कपुरिया आने पर खेल संस्था, शिक्षण संस्थान, जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों ने प्रतिभागियों का स्वागत किया. झारखंड राज्य की टीम में भेलाटांड़-कपुरिया में प्रशिक्षित 18 एवं कपुरिया ग्रामीण फिजिकल सेंटर के 6 प्रशिक्षु शामिल हुए थे. ये लोग 9 सौ, 18 सौ व 3 हजार मीटर रेस, 5 मीटर व 10 मीटर लेजर गन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किया. ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षक पूर्व टाटा स्टील कर्मी रंजीत दसौंधी ने कहा कि सेंटर की यह ऐतिहासिक सफलता है. मौके पर शक्ति इंटर कॉलेज के प्राचार्य व जैक सदस्य डॉ अरुण महतो, अनूप चक्रवर्ती, दिनेश महतो, समाजसेवी गजाधर महतो, डॉ जयदेव, ब्रजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, कार्तिक महतो, मिथिलेश कुमार, मो गुलाम, भागीरथ आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version