DHANBAD NEWS : पीडीएस से नवंबर के राशन में गेहूं का कोटा बढ़ा

बैकलॉग समाप्त करने के लिए ग्रीन कार्ड होल्डरों को माह में दो बार मिल रहा राशन, अंत्योदय कार्डधारियों के लिए आये चीनी की गुणवत्ता को लेकर शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:38 AM

जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों से नवंबर माह से सभी राशन कार्डधारियों को मिलने वाली राशन में गेहूं का मात्रा बढ़ा दिया गया है. यह लाभ लाल, हरा, एवं पीला तीनों कार्डधारियों को दिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह से सरकार ने हर कार्डधारियों को मिल रहे चावल व गेहूं के कोटा में बदलाव करने का निर्णय लिया है. ग्रीन कार्डधारियों को पहले सिर्फ प्रति यूनिट पांच किलो चावल मिलता था. अब नवंबर माह से ग्रीन राशन कार्डधारियों को तीन किलो चावल तथा दो किलो गेहूं मिलेगा. इसका वितरण भी शुरू हो गया है. ग्रीन कार्डधारियों को बैकलॉग राशन भी दिया जा रहा है. फरवरी 2024 तक का बैकलॉग दिया जा चुका है. इसके लिए ग्रीन कार्डधारियों को माह में दो बार राशन दिया जा रहा है. एक बार बैकलॉग तथा दूसरा चालू माह का. इसी तरह अंत्योदय (पीला) कार्डधारियों को अब हर माह 14 किलो गेहूं तथा 21 किलो चावल मिलेगा. पहले केवल 35 किलो चावल ही मिलता था. गरीबी रेखा के नीचे वाले राशनकार्डधारियों को भी अब प्रति यूनिट तीन किलो चावल तथा दो किलो गेंहू दिया जा रहा है.

चना दाल, नमक का भी वितरण शुरू :

इस माह कार्डधारियों को प्रति कार्डधारी एक किलो नमक दिया जा रहा है. यह भी नि:शुल्क ही है. जबकि चीनी केवल अंत्योदय कार्डधारियों के लिए आया है. चीनी की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जाता है कि अधिकांश दुकानों में गीली चीनी की आपूर्ति हुई है. कार्डधारियों को 26 रुपये प्रति किलो चीनी मिल रहा है. लेकिन, इसके खरीदार बहुत नहीं है. इस माह के राशन में कार्डधारियों को चना दाल भी दिया जा रहा है. प्रति कार्डधारी एक किलो चना दाल दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version