Dhanbad News:बरोरा के चिटाही धाम रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित श्रीराम महायज्ञ में गुरुवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया. उद्घाटन सांसद ढुलू महतो की पत्नी व मुख्य यजमान सावित्री देवी ने किया. इस दौरान बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो तथा उनकी पत्नी डोली देवी ने मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा का अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर स्वागत किया. भजन गायिका स्वाति मिश्रा के राम भजन सुन श्रद्धालु झूम उठे. स्वाति मिश्रा ने कहा कि चिटाही धाम में प्रभु श्री राम का दर्शन करने तथा भजन सुनाने का मौका मिला.
भजनों पर रातभर झूमे श्रद्धालु
उन्होंने ‘मेरे झोपड़ी के आज भाग खुल जायेंगे, राम आयेंगे राम आयेंगे…, राम आयेंगे, तो अंगना सजाऊंगी, दीप जला कर दिवाली मनाऊंगी…, मेरे जन्मों के सारे पाप मिट जायेंगे, राम आयेंगे… आदि भजनों पर राम भक्त झूम उठे. कभी राम बन के, कभी श्याम बन के चले आना, प्रभु चले आना.., श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन.., तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे.., श्रीराम जय राम जय जय राम…. हमारे राम जी की आरती.. आदि भजनों पर रातभर श्रद्धालु झूमते रहे. इससे पूर्व गायिका स्वाति मिश्रा रामराज मंदिर ने पूजा-अर्चना की. मौके पर बॉबी पांडेय, देवाशीष पाल, मुकेश यादव, विकास, विनोद गुप्ता, कृष्णा मुरारी चौधरी, श्याम गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, धीरज झा, खुशवंत देवा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है