तेज गति से वाहन चलाने से रोका, तो सिर में सटाकर छात्र को मारी गोली
तेजी से वाहन चलाने से मना करने पर छात्र को मारी गोली
झरिया.
झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई कुल्ही तिवारी मंदिर के पास की एक गली में तेज गति से वाहन चलाने से रोकने पर एक मनबढ़ू युवक ने छात्र के सिर में गोली मार दी. 20 वर्षीय घायल छात्र अमन कुमार रवानी (20) चौथाई कुल्ही निवासी विमल रवानी का बड़ा पुत्र है. परिजन और स्थानीय लोग घायल अमन को तुरंत धनबाद के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार हुआ. गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने अमन को दुर्गापुर रेफर कर दिया है. हमले के तुरंत बाद लोगों ने एक हमलावर सुमित मिश्रा को धर दबोचा. वहीं मुख्य आरोपी अनुज पासवान समेत अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गयी है. घायल अमन राज इंटर कॉलेज में प्लस टू का छात्र है. उसके पिता विमल रवानी स्टेशन रोड के एक होटल में काम करते हैं. अमन दो भाई और एक बहन है.देख लेने की धमकी देकर 10-15 युवकों के साथ लौटा था अनुज पासवान
घायल अमन के चचेरे भाई ने पुलिस को बताया कि भागा निवासी अनुज पासवान अपनी कार से गली से गुजर रहा था. इसी दौरान अमन के चाचा को धक्का लग गया. वहां मौजूद लोगों ने अनुज की गाड़ी रोकी और उसे समझाने लगे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर दी. कार में अनुज समेत तीन-चार युवक बैठे थे. अनुज गाड़ी स्टार्ट किया और धमकाते हुए तुरंत आने की बात कही. कुछ देर बाद वह 10-15 युवकों के साथ मुहल्ले में आया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अमन वहां आ गया. अमन को देख अनुज ने पिस्टल निकाली और सिर से में सटा उसे एक गोली मार दी. गोली चलते ही मुहल्ले में भगदड़ मच गया. अमन जमीन पर गिर गया. धनबाद स्थित निजी अस्पताल के बाहर विमल रवानी बेसुध पड़े थे. घटना के बाद मुहल्ले में तनाव बना हुआ है. झरिया पुलिस वहां कैंप कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है