कृषि बाजार समिति के बाहर निरंकारी चौक पर खुल गया होल सेल मंडी
निरंकारी चौक पर भाड़े पर गोदाम लेकर माल उतार रहे हैं व्यवसायी, पांच जून तक निरंकारी चौक पर होगा होलसेल का कारोबार
मुख्य संवाददाता, धनबाद,
कृषि बाजार समिति में कारोबार की अनुमति नहीं मिलने पर व्यवसायियों में जबरदस्त रोष है. हालांकि व्यवसायियों ने इसका विकल्प तलाश लिया है. डैमरेज से बचने के लिए निरंकारी चौक पर होलसेल मंडी खोल ली है, जो गाड़ियां जीटी रोड पर खड़ी थी, उसे निरंकारी चौक के पास किराया के गोदाम लेकर फल व खाद्यान्न उतारा जा रहा है. पांच जून तक निरंकारी चौक से होलसेल का कारोबार होगा. कृषि बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने कहा : जिला प्रशासन द्वारा बाजार समिति में अचानक कारोबार करने पर रोक लगाने से हम व्यवसायियों की कमर टूट गयी है. 22 मई से बाजार समिति की मंडी बंद है. गोदाम में कुछ ऐसे भी सामान रखे हुए हैं जो 15 दिनों तक बंद रहा, तो खराब हो सकता है. जिला प्रशासन को इस पर पहल करनी चाहिए. कोरोना काल की तरह कम से कम दो से तीन घंटे तक मंडी खोलने की अनुमति हम व्यवसायियों को देना चाहिए. 26 मई को मंडी खोलने के आश्वासन पर ही बाहर से माल मंगाया गया. अब प्रशासन निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का हवाला देते हुए मतगणना के बाद मंडी खोलने की बात की जा रही है, जो गाड़ी तीन-चार दिनो से जीटी रोड पर खड़ी थी, उसका डैमरेज दिया गया. डैमरेज से बचने के लिए निरंकारी चौक के पास कुछ गोदाम भाड़ा पर लेकर व्यवसायी माल उतार रहे हैं. 15 दिनों तक मंडी बंद रहेगी. इससे व्यवसायियों को लाखों का नुकसान होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है