Dhanbad News: कोलकर्मी की मौत के डेढ़ साल बाद भी पत्नी को नहीं मिली बेनेवोलेंट फंड की राशि

Dhanbad News:बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी के कर्मी दिनेश भुइयां की आठ मई 2023 को हुई थी मौत. राशि के लिए परिजन लगा रहे हैं कार्यालय का चक्कर.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:57 AM
an image

Dhanbad News:बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी के कर्मी दिनेश भुइयां की आठ मई 2023 को हुई थी मौत. राशि के लिए परिजन लगा रहे हैं कार्यालय का चक्कर.

Dhanbad News:बीसीसीएल प्रबंधन की उदासीनता के कारण पूर्वी झरिया एरिया की सुदामडीह एएसपी कोलियरी में कार्यरत दिवंगत कर्मी दिनेश भुइयां के परिजनों को मृत्यु के डेढ़ साल बाद भी बेनेवोलेंट फंड की राशि नहीं मिल पायी है, जबकि यह राशि श्राद्ध कर्म के लिए तत्काल दी जाती है. दिनेश के परिजन राशि के लिए कोलियरी व क्षेत्रीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

क्या है मामला

एएसपी कोलियरी में कार्यरत दिनेश भुइयां की बीमारी के कारण आठ मई 2023 को मृत्यु हो गयी थी. उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने बेनेवोलेंट फंड की राशि का भुगतान के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. प्रबंधन का कहना है कि दिनेश भुइयां के सेवा अभिलेख में उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी का नाम नहीं है. जबकि लक्ष्मी देवी ने मृतक की पत्नी होने का दावा करते हुए दस्तावेज के रूप में प्रखंड कार्यालय से निर्गत पारिवारिक सूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व कंपनी में कार्यरत दो कर्मियों को गवाह के रूप में प्रस्तुत करते हुए कार्यालय में आवेदन जमा किया है. प्रबंधन द्वारा दिये गये दस्तावेज व अतिरिक्त बिंदुओं की जांच के लिए छह माह पूर्व एक टीम बनायी गयी थी. लेकिन टीम जांच तक करने नहीं पहुंची. इस दौरान टीम में शामिल एक सदस्य का स्थानांतरण भी हो गया. इससे जांच अधर में लटक गयी.

प्रबंधन अविलंब राशि का भुगतान करे : मौसम महांति

इस संबंध में स्थानीय मजदूर नेता व समाजसेवी मौसम महांति ने इजे एरिया के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर अविलंब दिनेश भुइयां की पत्नी को बेनेवोलेंट फंड की राशि भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह कोई एकलौता मामला नहीं है. एएसपी कोलियरी के ही कर्मी समीर सेन की आठ माह पहले मृत्यु हुई थी. लेकिन आज उनके परिवार को राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

जल्द आश्रित को किया जायेगा भुगतान : पीओ

इस संबंध में सुदामडीह एएसपी कोलियरी के पीओ अनिल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मृत कर्मी दिनेश भुइयां की संचिका मंंगायी गयी है. किस कारण से अब तक बेनेवोलेंट फंड की राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उसकी जांच की जायेगी. मामले की जांच कर जल्द आश्रित को राशि भुगतान का भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version