Loading election data...

dhanbad news : स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल

स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 1:02 AM

dhanbad news : चास-राजगंज फोर लेन पर मछियारा फ्लाई ओवर में डीएवी महुदा के समीप सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है. बाइक सवार दंपती बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोलागीडीह का रहने वाला था. सूचना पाते ही महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार स्वयं सदलबल वहां पहुंचे और घायल जमालुद्दीन को तुरंत अपनी गाड़ी से इलाज के लिए कतरास भेज दिया. महुदा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. बताया जाता है कि जमालुद्दीन पत्नी शकीला बीबी के साथ अपनी बाइक (जेएच090/5858) से सोलागीडीह से कतरास स्थित श्यामडीह अपनी ससुराल में छठिहारी समारोह में भाग लेने जा रहा था. दोपहर लगभग 12:30 बजे मछियारा फ्लाई ओवर पर डीएवी महुदा के समीप पीछे से एक स्कार्पियो ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया और भाग गयी. हादसे में दंपती सड़क पर गिर गया. पत्नी बुरी तरह कुचला गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि पति के भी दोनों घुटना, हाथ व शरीर के अन्य हिस्से में काफी चोटें आयीं.

आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम, कई थानों की पुलिस पहुंची

आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को ले एक बजे से चार बजे तक सड़क जाम कर दी. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए महुदा थाना, भाटडीह ओपी सहित महुदा अंचल के सभी थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी. सूचना पाकर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो भी घटनास्थल पहुंचे. बाद में बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो ने सरकार के प्रावधान के अनुसार मिलने वाले सभी लाभ शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया. अधिकारी के इस आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version