श्रीकांत का शव पहुंचने से मातम, लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश फोटो एक : रोते विलखते परिजन रविवार को फोटो दो : रोते बिलखते परिजन राजगंज में तार टूटने से युवक की मौत का मामला फोटो तीन : मृतक श्रीकांत का फाइल फोटो जेई ने कहा- आश्रित को तीन माह के अंदर मुआवजा दिलाने का होगा प्रयास प्रतिनिधि, राजगंज राजगंज थाना क्षेत्र के कतरास रोड स्थित लालबाजार बजरंग बली मंदिर के समीप रविवार को बिजली तार टूटने से श्रीकांत कुमार (41) की करंट से मौत से लोगों में बिजली के प्रति आक्रोश है. बताया जाता है कि श्रीकांत उर्फ कांतो अपने घर के सामने रविवार की सुबह आठ बजे सड़क किनारे खड़े टेंपो (जेएच 10 बीजेड 9440 पर बैठा हुआ था. रात में आंधी-पानी के बाद लाइन कटी थी. इसी दौरान अचानक चालू कर दी गयी. लाइन चालू होते ही जर्जर तार टूटा कर टेंपो के ऊपर गिर गया. इस दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर उसकी मौत हो गयी. परिजन उसे एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घर का इकलौता कमाउ सदस्य था मृतक : मृतक श्रीकांत कुमार किडनी का मरीज था. तीन वर्ष पूर्व उसकी पत्नी राधा ने अपनी एक किडनी देकर पति की जान बचायी थी. श्रीकांत के इलाज में परिजन लाखों की जमा पूंजी व जमीन बेच दी थी. श्रीकांत की मौत से परिजनों की हिम्मत टूट गयी है. श्रीकांत घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी पत्नी राधा, नाबालिग पुत्र नमन, भाई बबलू व राजेंद्र सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों के विलाप से माहौल हुआ गमगीन : शाम चार बजे श्रीकांत का शव पोस्टमार्टम के बाद राजगंज स्थित घर लाया गया. इससे मातम पसर गया. शव को देखने लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. लोग घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. स्थानीय जेई देवी लाल सोरेन ने थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि तीन माह के भीतर विभागीय प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाया जायेगा. स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो शव यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने परिजनों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया. मुखिया वंदना बारुई, सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही घटना हुई, विभाग अविलंब आश्रित को मुआवजा दे.
पत्नी ने किडनी देकर बचायी थी जान, करंट से हो गयी मौत
Shrikant Kumar (41) died of electrocution due to breaking of electric wire on Sunday near Lalbazar Bajrang Bali Temple located on Katras Road in Rajganj police station area.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement