Dhanbad News : बिरसा मुंडा पार्क : वाइल्ड वादी फ्लावर पार्क में फूलों की खुशबू व एडवेंचर का लुत्फ उठा पायेंगे लोग

रंग-बिरंग के फूलों से दिल के आकार में सजाया गया है पार्क, एक बर्ड पार्क है, जहां चहचहाती हैं चिड़ियां, एडवेंचर गेम्स जिप लाइन करता है रोमांचित

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 2:34 AM

बिरसा मुंडा पार्क में अब वाइल्ड वादी फ्लावर पार्क का भी लुत्फ उठा पायेंगे. यह पूरी तरह इंटरटेनमेंट हब है. यहां फूलों की खुशबू के साथ रोमांचित करनेवाले गेम्स भी हैं. पक्षियों की चहचहाट, जो मन को सकून देगा. यह अपने आप में अनूठा वाइल्ड वादी फ्लावर पार्क है. रांची के बाद धनबाद में इसका शुभारंभ किया गया है. इंट्री फीस 300 रुपये है. शुक्रवार को बिरसा मुंडा पार्क में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वाइल्ड वादी पार्क के संचालक शैलेंद्र जायसवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां रंग बिरंगे फूलाें की खुशबू, पक्षियाें की चहचहाहट से लेकर एडवेंचर गेम्स का आनंद लोग उठा पायेंगे. एडवेंचर के शाैकीन हैं, उनके लिए जिप लाइन, राेप काेर्स एक्टिविटी है. लोग यहां आकर विभिन्न प्रकार के फूलाें की प्रजातियां और पक्षियाें काे करीब से देख सकते हैं.

फ्लावर पार्क कर रहा आकर्षित :

धनबादवासियों के लिए अद्भुत रोमांच व आनंद वाला फ्लावर पार्क है. फ्लावर पार्क में अलग – अलग स्ट्रक्चर में फूल लगाये गये हैं. हर्टशेप, बरफी शेप आकर्षित करेंगे. पिटुनिया, फेंसलिया, ट्यूलिप जैसे फूल देखने काे मिलेंगे. बर्ड पार्क में विभिन्न तरह की चिड़ियों को रखा गया है. जिन चिड़ियाें काे पिंजड़े में देखते हैं, उन्हें हाथों में लेकर आनंदित हो सकेंगे. एडवेंचर गेम्स सहित यहां 10 प्रकार की एक्टिविटी है. जिप लाइन एडवेंचर, रस्सी गेम्स एक्टिविटी का भी आनंद उठा पायेंगे. जिप लाइनिंग करते समय आस-पास के प्राकृतिक सौंदर्य का हवाई दृश्य देखने को मिलता है. एक हजार रुपए का मेंबरशिप रखा गया है. इसमें पांच टिकट दियें जाएंगे. इसके अलावा अलग-अलग डिस्काउंट है. प्रेस कांफ्रेंस में बिरसा मुंडा पार्क के मैनेजर निवास कुंभकार, वाइल्ड वादी फ्लावर पार्क के मैनेजर रवि महतो, रोहित पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version