परिवार, पार्टी के विवाद में स्वत: गिर जायेगी इंडी गठबंधन सरकार : भानु
भाजपा नेता ने कहा : धनबाद में एयरपोर्ट, बुलेट ट्रेन शुरू करायी जायेगी, व्यवस्था ऐसी करेंगे कि हवाई जहाज से धनबाद आने का रास्ता हो साफ
विशेष संवाददाता, धनबाद,
भवनाथपुर के विधायक सह राज्य के पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही ने कहा कि परिवार व पार्टी के आंतरिक विवाद से राज्य की झामुमो-कांग्रेस, राजनीत इंडी गठबंधन सरकार स्वत: गिर जायेगी. चार जून के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हटा कर झामुमो द्वारा कल्पना सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनायी जायेगी. इससे झामुमो तथा सोरेन परिवार में आंतरिक कलह बढ़ेगा. श्री शाही सोमवार को प्रभात खबर कार्यालय आये थे. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम चंपाई सोरेन के बजाय झामुमो द्वारा कल्पना सोरेन को पार्टी का चेहरा बनाया जा रहा है. बहुत कम ही सभाओं में सीएम जा रहे हैं. चार जून के बाद यहां के राजनीतिक हालत बदल जायेंगे. कहा कि बसंत सोरेन भी सीएम बनना चाहते हैं.धनबाद की सूरत बदलेगी, होगी ऐतिहासिक जीत :
श्री शाही ने कहा कि इस बार धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो की ऐतिहासिक जीत होगी. उन्होंने कहा कि धनबाद की कुछ बड़ी मांगों पर तुरंत कार्रवाई होगी. इसमें धनबाद से हवाई सेवा शुरू करने की मांग भी शामिल है. यहां प्राथमिकता के आधार पर एयरपोर्ट बना कर हवाई सेवा शुरू करायी जायेगी. कोशिश होगी कि जल्द ही धनबाद हवाई जहाज से आने की सुविधा मिले. इसी तरह धनबाद हो कर बुलेट ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को भी अगले चुनाव से पहले पूरा कराया जायेगा. इससे यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है