22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

dhanbadnews: सबके साथ मिलकर मनाएंगे दीपावली

प्रभात खबर के मीठी दीपावली अभियान में शामिल होकर क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने शपथ ली. बच्चों ने कहा कि इस बार वह सबके साथ मिलकर दीपावली का त्योहार मनायेंगे. वहीं कम से कम एक दोस्त की दिवाली जरूर मीठी करेंगे.

धनबाद.

अगले कुछ दिनों में अंधेरे पर प्रकाश की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रोशनी का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया जायेगा. यह परिवारों के लिए एक साथ आने, प्यार और सकारात्मकता फैलाने और सुंदर रोशनी के साथ अपने घरों को रोशन करने का समय है. यह त्योहार पूरे भारत और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. मां लक्ष्मी की अराधना को समर्पित इस पावन त्योहार पर स्वच्छता और प्राकृतिक उत्पादों से पूजन का विशेष महत्व है. लेकिन विकास दौर ने हमें इस त्योहार पर भी हम प्राकृतिक चीजों को छोड़ पर्यावरण के लिए प्रतिकूल उत्पादों के साथ इस त्योहार को मनाने लगे हैं. ऐसे प्रभात खबर ने ‘मीठी दीपावली’ अभियान शुरू किया है. इसका उद्देश्य लोगों को इस त्योहार के अवसर पर फिर से प्रकृति के साथ जोड़ना है. साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रतिकुल, विशेष रूप से प्लास्टिक की सजावट और हानिकारक पटाखों के उपयोग के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करना है. मंगलवार को आमाघाटा स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के सैकड़ों बच्चों और शिक्षको ने प्रभात खबर के इस अभियान से जुड़कर दीपावली की खुशियां सबके मिलकर मनाने का प्रण लिया.

शिक्षकों-छात्रों ने लिया संकल्प :

अभियान के दौरान शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मिट्टी के दीये जलाने, ग्रीन पटाखे चलाने व सुरक्षा का ध्यान रखने, अपने परिजन व बुजुर्गों के साथ मिलकर दिवाली मनाने, घर के आसपास सफाई करने आदि संकल्क लिये.

बोलीं प्राचार्या :

स्कूल की प्राचार्या शर्मिला सिन्हा ने कहा कि रोशनी का पर्व दीपावली की असली खुशियां प्राकृतिक चीजों के साथ मिलकर मनाने से मिलती है. हमें इस बात का ध्यान देना चाहिए. हमारे आस-पड़ोस के किसी घर में अंधेरा नहीं रहे. दीपावली का त्योहार भगवान राम के घर लौटने की खुशी के रूप में मनाया जाता है. भगवान राम सत्य के प्रतीक हैं. इसलिए दीपावली पर हमें अपने अंदर के अंधकार को दूर करना है, ताकि हमारे अंदर की बुराई खत्म हो जाये.

छात्रों ने कहा

खनक :

इस वर्ष मैं ग्रीन पटाखों के साथ दीपावली मनाऊंगी. घर में प्राकृतिक रंगों से रंगोली बनाऊंगी, मिट्टी के दीयों से घर में रोशनी करुंगी. अपने घर साथ ही आस-पास भी सफाई करूंगी. पूरे परिवार और पड़ोसियों के साथ दीपावली मनाऊंगी.

स्निग्धा :

इस बार दीपावली पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाऊंगी. मिट्टी के दीयों से अपने घर को रोशन करूंगी. इस वर्ष केवल रोशनी वाले पटाखों की आतिशबाजी करूंगी. मां के साथ मिल कर फूलों और प्राकृतिक वस्तुओं से घर सजाऊंगी.

पीयूष राज :

दिवाली

खुशियों का त्योहार है. इसे सभी के साथ मिलकर मानने से ही असली खुशियां मिलती हैं. मैं उन दोस्तों के साथ दीपावली मनाऊंगा जिनके घर में दीपावली नहीं मनाई जायेगी. इस वर्ष ग्रीन पटाखों से आतिशबाजी करूंगा.

आरव गोयल :

इस दीपावली मैं सबसे पहले अपने परिवार के बुजुर्गों से आशीर्वाद लूंगा. दीपावली में मेरी कोशिश होगी कि मैं अपने पड़ोस के सभी दोस्तों के साथ मिलकर खुशियां मनाऊं. मम्मी और पापा के साथ मिलकर दीयाें से पूरे घर को रोशन करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel