26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे : अनूप सिंह

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) की बैठक मंगलवार को कोयला नगर स्थित नेहरू कांप्लेक्स में हुई. अध्यक्षता करते हुए आरसीएमयू के अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) की बैठक मंगलवार को कोयला नगर स्थित नेहरू कांप्लेक्स में हुई. अध्यक्षता करते हुए आरसीएमयू के अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बिंदेश्वरी दुबे, राम नारायण शर्मा व राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मजदूरों के लिए जो किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग मजदूरों के शोषण की शिकायतें मिल रही हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बीसीसीएल में मेडिकल अनफिट की भी समस्या है. सीएमडी से मिलकर इसका निदान किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने सभी को मिलकर असंगठित मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने की बात कही. उन्होंने यूनियन के रीजनल कमेटी का गठन करने की घोषणा की. कार्यकारी अध्यक्ष अनुपमा सिंह ने कहा कि सबके साथ मिलकर यूनियन को मजबूत करने में हर संभव प्रयास करूंगी.

दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता :

बैठक में कई सदस्यों ने दूसरे यूनियन को छोड़ आरसीएमयू की सदस्यता ग्रहण की. यूनियन के महामंत्री एके झा ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एरिया कमेटी और कोलियरी के अध्यक्ष व सचिव को मजदूरों से ज्यादा जुड़ने की सलाह दी. कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि असंगठित मजदूर पर ज्यादा ध्यान देना होगा. बैठक में मिथिलेश कुमार सिंह, रामप्रीत यादव, वैभव सिंह, वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ठ, श्यामल सरकार, संतोष महतो, सीपी संतन, शकील अहमद, बिमलेश चौबे, रवि चौबे, कयूम खान, पंकज मिश्रा, अजय कुमार, सत्य नारायण चौहान, अक्षयवर प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें