पेयजल विभाग ने काटा अवैध कनेक्शन, आज भी झेलना होगा जलसंकट
वैध कनेक्शन को हटा कर रॉ-वाटर के मैन पाइपलाइन की मरम्मत की गयी.
धनबाद/मुगमा. मुगमा डी-नोबिली स्कूल के समीप अवैध कनेक्शन के क्षतिग्रस्त पाइप से बर्बाद हो रहे पानी को रोकने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम शुक्रवार को पहुंची. इस दौरान मैथन डैम से आ रहे रॉ-वाटर को सुबह 11 बजे बंद करा दिया गया. इसके बाद अवैध कनेक्शन को हटा कर रॉ-वाटर के मैन पाइपलाइन की मरम्मत की गयी. इस दौरान दिन भर विभाग की टीम जुटी रही. काम पूरा होने के बाद शाम सात बजे मैथन डैम में बने इंटेकवेल को चालू कर पानी छोड़ा गया.
सड़क चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थी पाइप :
मुगमा डी-नोबिली स्कूल के समीप रॉ-वाटर के पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन लिया गया था. गुरुवार को एनएचआइ की ओर से चौड़ीकरण के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे रॉ-वाटर की बर्बादी शुरू हो गयी. गुरुवार की रात में पेयजल विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. शुक्रवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के एसडीओ कुमार शैलेंद्र मल्लिक के आदेश पर उक्त कनेक्शन को हटा दिया गया. इसके बाद शाम सात बजे पानी चालू किया गया. एसडीओ श्री मल्लिक ने एनएच अधिकारियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि मिट्टी काटे जाने के दौरान पाइप को ओपन कर दिया जाता है, जिसके कारण लोग अवैध कनेक्शन कर लेते है.
आज सुबह दो जलमीनार से ही हाेगी सप्लाई :
पंप बंद होने के कारण मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आना बंद हो गया. शनिवार को पानी सप्लाई करने के लिए एक भी जलमीनार को भरा नहीं जा सका है. शाम सात बजे पंप को चालू कराया गया है. देर रात करीब तीन बजे तक पानी पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद ट्रीटमेंट का काम शुरू होगा. फिल जलमीनारों को भरा जा सकेगा. ऐसे में शनिवार को शहर में पानी संकट होगा. सुबह में एक से दो जलमीनार से ही पानी की सप्लाई हो पायेगी. शाम तक अलग-अलग समय पर जलमीनारों को भरा कर सप्लाई करने का प्रयास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है