19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:बाघमारा की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे : शत्रुघ्न

Dhanbad News: बाघमारा के भाजपा विधायक शत्रुधन महतो रविवार को अपने ससुराल विस्थापित बड़ा पांडेयडीह पहुंचे. इस दौरान लोगों ने लड्डू से तौल कर उनका स्वागत किया.

Dhanbad News: बाघमारा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक शत्रुधन महतो को चिटाही स्थित आवास में रविवार की सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. बाघमारा, हरिणा, मुराईडीह, बरोरा, मंदरा, बरोरा, बेहराकुदर, फुलारीटांड़, नावागढ़, खरखरी, सिनीडीह, महुदा, कतरास, लोयाबाद, सोनारडीह, श्यामडीह, मालकेरा, निचितपुर दो, तरगा, धर्माबांध, देवघरा से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने शुत्रुघ्न महतो को जीत की बधाई दी. विधायक के साथ सेल्फी फ़ोटो लेने के लिए होड़ मची रही. विधायक श्री महतो के भाई सांसद ढुलू महतो को भी बधाई दी गयी. माला पहनाकर स्वागत किया गया. विधायक शत्रुधन महतो ने सभी का आभार जताया.

मेरी नहीं, बाघमारा की जनता की हुई जीत

इस दौरान विधायक श्री महतो ने कहा कि बाघमारा की जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बाघमारा में मेरी नहीं, जनता की जीत हुई है. जनता की बीच 24 घंटे तत्पर रहेंगे. बाघमारा का चौमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है.मौके पर मुखिया सुमन देवी, समीर कुमार लाला, दिलीप विश्वकर्मा, हरि साव, संजय रवानी, बिट्टू चौहान, मनोज सिंह, नीपु सिंह, राजू सिंह, नवीन सिंह, नेपाल गोप, राजेश महतो, जीतन रवानी, सुनील रवानी, संजय यादव, भोला राय, राजेश गुप्ता, दीनू मोदक, डबलू तिवारी, अजय महतो, खुशवंत देवा, मिथुन सिंह, चंद्रिका सिंह, संदीप वर्णवाल, मंदीप शास्त्री, रामबालक सिंह, शशि यादव, उदय शंकर दुबे, गोरचंद बाउरी, गोपाल बाउरी, पिंटू वर्णवाल, मनोज रवानी, रघुनाथ हजारी, राजू शर्मा आदि थे.

ससुराल में विधायक शत्रुघ्न महतो को लड्डू से तौला

बाघमारा के नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न महतो को उनके ससुराल विस्थापित बड़ा पांडेयडीह में भाजपा समर्थकों ने रविवार को लड्डू से तौल कर स्वागत किया. विधायक के साथ उनकी पत्नी डोली देवी, सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी भी मौजूद थीं. विधायक श्री महतो ने कहा कि यहां के लोगों ने मुझे विधायक बनाने का काम किया. हमेशा मैं यहां के लोगों का ऋणी रहूंगा. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बच्चू राय, जगदीश साव, तुलसी साव, पालवंश महतो, राजीव कुमार महतो, लक्ष्मण नायक बाघमारा तेली समाज के अध्यक्ष राजाराम महतो, जिला उपाध्यक्ष ज्योति लाल महतो, बिनेश नायक, बलदेव महतो , डोमन महतो ,कृष्णा साव, रामप्रसाद महतो, कपिल गुड्डू साहू, कपिल रवानी, डबलू राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें