Dhanbad News:हमारे कार्यकर्ताओं को छेड़ने वाले को नहीं छोड़ेंगे : सांसद
Dhanbad News:सांसद ढुलू महतो ने निरसा में कहा कि जो हमारे कार्यकर्ताओं को छेड़ेगा, डराने के लिए झूठा केस में फंसने का प्रयास करेगा, उसे छोड़ा नहीं जायेगा.
Dhanbad News:निरसा कांटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सांसद ढुलू महतो का स्वागत किया. इस दौरान सभा में सांसद श्री महतो ने कहा कि अगर कोई हमारे कार्यकर्ताओं को छेड़ेगा, डराने के लिए झूठा केस में फंसने का प्रयास करेगा, उसे छोड़ा नहीं जायेगा. जरूरत पड़ने पर एक घंटे के अंदर निरसा पहुंचेंगे. भ्रष्ट तंत्र और भ्रष्ट व्यवस्था से लड़कर ही मैं यहां तक पहुंचा हूं. मेरे एक-एक कार्यकर्ता ढुलू महतो हैं. इधर, झारखंड होटल में मैथन मंडल के कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया.
डीवीसी कर्मियों की समस्याओं से हुए रूबरू
सांसद को पोएलाडीह, सिंह बस्ती में पानी की समस्या तथा डीवीसी के कैजुअल कर्मियों व पेंशनरों की समस्याओं से अवगत कराया गया. सांसद ने कहा कि जल्द डीवीसी अध्यक्ष के साथ बैठक कर समस्या दूर किया जायेगा. मौके पर मनोज सिंह, संजय महतो, मधुरेंद्र गोस्वामी, धीरज मिश्रा, कुणाल रवानी, कृष्णा रजक, सजल पांडेय, मुखिया रीता देवी, अमरनाथ साव, दीनबंधु महतो, मिथिलेश कुमार, रवि श्रीवास्तव,सुरेश कुमार, मंगल प्रेम, जसपाल सिंह, योगेश सिंह, साधन रवानी, दुखु बेग, भोला गोराई, चंदन गोराई, असीम गोराई, रंजीत पासवान, सेवक मंडल, रविंद्र साहनी, विजय पंडित, विकास साहू, कृष्ण सिंह, विनोद साहू, श्यामल बाउरी आदि थे.
मन्नु तिवारी के घर पहुंचे सांसद प्रकट की शोक संवेदना
भाजपा नेता सह निरसा सह चिरकुंडा व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष मन्नु तिवारी की मां नियोति तिवारी के निधन की सूचना पाकर सांसद ढुलू महतो शुक्रवार को पांड्रा स्थित उनके आवास पहुंचे. सांसद ने मन्नु तिवारी, उनके बड़े भाई रांची उच्च न्यायालय के अधिवक्ता महेश तिवारी सहित अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. मौके पर मधुरेंद्र गोस्वामी, मनोज सिंह, धीरज मिश्रा, गोपाल भारती, हारु पाल, गोविंदा यादव, विवेक मोदक, रानी सिंह, सौरभ तिवारी, असीम गोराईं आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है