कुर्बानी देकर भी धनबाद की जनता का काम करेंगे : ढुलू महतो
गोविंदपुर में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा
प्रतिनिधि,गोविंदपुर.
सांसद ढुलू महतो ने कहा कि लोकसभा चुनाव सेमीफाइनल था और विधानसभा फाइनल होगा. फाइनल में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी तथा धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा सीटों पर एनडीए का झंडा लहरायेगा. सभी सीट एनडीए की झोली में डालकर बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा. सांसद शनिवार को राजविलास, कौआबांध में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सिंदरी क्षेत्र के सभी प्रखंडों से बिना विवाद के एक-एक बड़ी योजना का चयन करने की अपील की. कहा धनबाद के माफिया एवं गुंडे लोगों को काम करने नहीं देते. वह कुर्बानी देकर भी धनबाद की जनता का काम करेंगे और यदि काम नहीं कर पायेंगे तो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.भाजपा में जातिवाद और क्षेत्रवाद का कोई स्थान नहीं :
सांसद ने कहा कि गया पुल चौड़ीकरण के लिए उनकी पहल पर तीन संवेदकों ने टेंडर डाला है. भाजपा में जातिवाद और क्षेत्रवाद का कोई स्थान नहीं है. यह राष्ट्र भक्तों की पार्टी है. वह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे खड़े रहेंगे. सांसद, विधायक व अन्य ने दुपट्टा देकर एवं पुष्प वर्षा कर भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.बीजेपी के कारण दो बार से देवघर से विधायक हैं
: मुख्य वक्ता देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि बलिदान, समर्पण और सेवा का दूसरा नाम ढुलू महतो है. गरीबों के लिए इस तरह का लड़ाकू नेता कोई नहीं है. श्री दास ने कहा कि उन्होंने दिल्ली और सूरत में गार्ड का काम किया, दिल्ली में रिक्शा और ठेला भी चलाया, परंतु बीजेपी के कारण वह दो बार से देवघर के विधायक हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी में जी जान से जुड़ जाने का आह्वान किया. ग्रामीण जिला प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्भाग्य है कि आज झारखंड से आदिवासी विलुप्त हो रहे हैं और बांग्लादेशी घुसपैठिए लगातार बढ़ रहे हैं. कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेत्री तारा देवी ने कहा कि भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत से सांसद ढुलू महतो की जीत हुई है और उन्होंने विकास का कार्य शुरू कर दिया है. जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने पार्टी की जीत एवं मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया. अध्यक्षता पश्चिम मंडल अध्यक्ष अजय गिरि, स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल व संचालन जिला महामंत्री निताई रजवार ने किया.कौन-कौन थे उपस्थित :
मौके पर प्रदेश सदस्य धर्मजीत सिंह, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, सह संयोजक ओमप्रकाश बजाज, महिला जिलाध्यक्ष जया कुमार, राजेश चौधरी, प्रकाश बाउरी, अमर मंडल, संतलाल प्रमाणिक, बलदेव महतो, विक्रांत उपाध्याय, मोहन कुंभकार, अल्पना मुखर्जी, किशन अग्रवाल, मनोज मिश्रा, सुमिता दास, दिनेश मंडल, बलराम साव, कुमार महतो, मनीष साव, जग्गू साव, विजय रवानी, मंटू रवानी, अरविंद पाठक, शैलेश सिंह, अरविंद खत्री, मनोज मिश्रा, विश्वनाथ पाल, भारती देवी, नीतू शंकर, सुजीत चौधरी, सुबोध सिंह, आशीष मुखर्जी, सुशीला देवी, शंकर महतो, बमबम साव, इंद्रजीत राय, सुभाष मंडल, धर्मेंद्र महतो, सुभाष गिरि, निर्मल कुंभकार, निमाई महतो, महेश महतो, चुन्नी मजूमदार, खगेन चौधरी, संतराम चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है