छात्रों व शिक्षकों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे : कुलपति

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने किया कुलपति का स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 1:11 AM
an image

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में नव नियुक्त कुलपति प्रो (डॉ) राम कुमार सिंह के सम्मान में गुरुवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रति कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, वित्त पदाधिकारी डॉ शिव प्रासाद, सीटीसी डॉ आरके तिवारी, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, विश्वविद्यालय के सभी विभाग तथा सभी महाविद्यालय के सभी शिक्षकों शामिल हुए. कुलपति डॉ रामकुमार सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षक समुदाय के बीच शोध के कार्यों को आगे ले जाने पर जोर दिया तथा छात्रों एवं शिक्षकों की समस्या को न्याय संगत तरीके से प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करने की बात कही. संघ के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने स्वागत भाषण दिया. मंच का संचालन पीके राय महाविद्यालय के डॉ डीके चौबे ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि दे कर किया गया. विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के पूरे शिक्षक परिवार की ओर से संघ के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह एवं महासचिव डॉ अमूल्य सुमन बेक ने नये कुलपति को शॉल, सम्मान पत्र, झारखंड के प्रतीक बिरसा मुंडा स्मृति चिन्ह एवं पौध देकर स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें

एसएसएलएनटी में यूपीएसइ परीक्षा पर मार्गदर्शन कार्यक्रम

धनबाद.

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रथम सत्र की सभी छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए गुरुवार को मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ. कॉलेज के लक्ष्मी नारायण सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के पाठ्यक्रम, आवश्यक रणनीतियां, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण और अन्य उपयोगी जानकारी ””””रामकृष्ण आइएएस एकेडमी”””” की ओर से दी गयी. बतौर मुख्य वक्ता सइबल बोस ने विभिन्न विषयों पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के सफल बनाने में निशा, सौरव, आलिया का योगदान सराहनीय रहा. महाविद्यालय की तरफ से मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज वन विमल मिंज, डॉक्टर धीरज कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version