सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बही देशभक्ति की बयार

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृति संध्या में कोयलांचल के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. इसमें बच्चों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उपायुक्त ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 12:59 AM

धनबाद.

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृति संध्या में कोयलांचल के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन गणमान्य अतिथियों ने किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की व नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया.

इन्होंने दी प्रस्तुति :

कार्यक्रम में क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, यूएचएस कोला कुसमा, एसएसएलएनटी हाइ स्कूल, टाटा डीएवी सिजुआ, पहला कदम संस्था, मोंटब्रेसिया स्कूल, साथी फाउंडेशन, केजीबीवी बलियापुर, यूएमएस सुगना, केजीबीवी निरसा, यूएचएस पथुरिया, केजीबीवी गोविंदपुर, जेबीएवी बाघमारा, डीएम पब्लिक स्कूल, केजीबीवी झरिया, केजीबीवी टुंडी के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी.

पहला कदम के बच्चों को मिला प्रथम पुरस्कार :

कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने डांस में केजीबीवी झरिया को प्रथम, डीएम पब्लिक स्कूल को द्वितीय एवं केजीबीवी बलियापुर को तृतीय पुरस्कार दिया. वहीं ड्रामा में पहला कदम संस्था को प्रथम, साथी फाउंडेशन को द्वितीय एवं जेबीएवी बाघमारा को तृतीय पुरस्कार मिला. इसके अलावा शेष सभी प्रस्तुति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक मिश्रा, डीआरडीए के मनीष कुमार, घनश्याम दुबे आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version