DHANBAD NEWS : ट्रेडिशनल के साथ फैशनेबल उलेन गारमेंट्स से सजा विंटर बाजार

बढ़ती ठंड के साथ तेज हुई गर्म कपड़ों की खरीदारी, फैशन में है डार्क ट्राउजर के साथ लाइट ब्लेजर और लाइट ब्लेजर के साथ डार्क ट्राउजर का कॉम्बिनेशन

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 12:46 AM

बढ़ती सर्दी के साथ ही गर्म कपड़ों की खरीददारी तेज हो गयी है. इस बार ट्रेडिशनल उलेन गारमेंट्स के साथ डि़जायनर, फैशनेबल उलेन विंटर बाजार की रौनक बढ़ा रहे हैं. किड्स, मेल, फीमेल सभी के लिए एक से बढ़कर एक उम्दा गारमेंट्स का कलेक्शन मार्केट में छाया हुआ है. क्रिसमस और नये साल में अलग दिखने की चाह में मनपसंद पर्सनालिटी से मेल खाते गारमेंट्स ऑनलाइन ऑर्डर किये जा रहे है. कोयलांचल के बाजार में भी एक से बढ़कर एक कलेक्शन उपलब्ध है.एवर ग्रीन

ब्लेजर की है डिमांड :

पार्टी कैजुअल हो या खास ब्लेजर बेस्ट है. ब्लेजर उलेन और कॉटन दोनों मटेरियल में उपलब्ध हैं. फैंसी ब्लेजर पार्टी या स्टेज प्रोग्राम के लिए परफेक्ट हैं. जिंस के साथ हर ट्राउजर के साथ मैच कर जाते हैं. ब्लेजर हर उम्र की पसंद है. ब्लेजर पर्सनालिटी को आकर्षक लुक देता है. डार्क ट्राउजर के साथ लाइट ब्लेजर और लाइट ब्लेजर के साथ डार्क ट्राउजर का कॉम्बिनेशन फैशन में है. स्वेट आइटम देता है रफ-टफ लुक : गुलाबी ठंड के लिए स्वेट आइटम बेस्ट रहता है. यूथ की पसंद स्वेट शर्ट है. इसमें लगी हुडी रफ एंड टफ बना देती है. बाइकर्स के लिए यह ज्यादा आरामदेह है. मार्केट में हर रेंज में स्वेट शर्ट उपलब्ध है. कुछ आइटम में अंदर बाहर दोनों तरफ उलेन मटेरियल रहता है, तो कुछ में सिर्फ अंदर. स्वेट आइटम जिंस, कॉटन पैंट, सूट पर पहना जा सकता है. उलेन कुर्ती के साथ प्लाजो की डिमांड : उलने कुर्ती के साथ प्लाजो की मांग मार्केट में खूब है. कड़ाके की ठंड के लिए लेगिंस के साथ ही उलेन प्लाजो आ गया है. प्लेन और वर्क किया हुआ प्लाजो पसंद किया जा रहा है. लॉन्ग कार्डिगन, उलेन शॉट कुरती के साथ प्लाजो डिमांड में हैं.

फीमेल के लिए ब्लेजर बेस्ट, कार्डिगन सदाबहार :

फीमेल के लिए ब्लेजर उपलब्ध है. इसे वर्किंग वीमेन व कॉलेज गोइंग गर्ल्स पसंद कर रहीं. यह आरामदायक के साथ व्यक्तित्व को आकर्षक लुक देता है. लेडीज आइटम में कार्डिगन भी सदाबहार है. यह अलग-अलग रंगों व डिजायन में उपलब्ध है. साड़ी, सूट सभी ड्रेस पर कार्डिगन खूब फबते हैं. कार्डिगन को आकर्षक लुक देने के लिए किसी में शो बटन लगाये गये हैं, तो किसी का काॅलर फैंसी बनाया गया है. कार्डिगन में पाकेट भी डाले गये हैं. ताकि तेज ठंड हो तो हाथ पॉकेट में समा जाये. इसके साथ उलेन ब्लाउज भी उपलब्ध है. हल्के ठंड के लिए उलेन ब्लाउज महिलाएं पसंद कर रहीं. टीन एजर्स के लिए रंग बिरंगी टोपी आयी है. इसे कार्डिगन, स्वेट आइटम, जैकेट सभी के साथ पहना जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version