dhanbad news : मृत पूर्व कोलकर्मी के खाते से 13 लाख की निकासी

dhanbad news : मृत पूर्व कोलकर्मी के खाते से 13 लाख की निकासी

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:08 AM

पांच पर केस, कुल 18.5 लाख मृत्यु से पूर्व व बाद में की गयी है निकासीdhanbad news : भूलन बरारी निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी दर्शन मिस्त्री ने जोड़ापोखर थाना में साढ़े 18 लाख रुपये की ठगी का मामला गुरुवार को जोड़ापोखर थाना में दर्ज कराया है. दर्शन ने शिकायत में कहा है कि उनके पिता रामदास मिस्त्री का बचत खाता बैंक ऑफ इंडिया भूलन बरारी में शाखा था. उनकी मृत्यु 17 अगस्त 24 को हो गयी. जब उनके खाता का 19 सितंबर को स्टेटमेंट निकाला, तो पता चला कि खाते में मात्र 65 रुपये बचा है. स्टेटमेंट से पता चला कि पिता के खाते से 30 जुलाई को डेढ़ लाख व 31 जुलाई को दो लाख 48 हजार रुपये मनोहर कुमार राम, एक अगस्त को एक लाख 80 हजार रुपये राजेश कुमार यादव, सात अगस्त को डेढ़ लाख रुपये सूरज कुमार रवानी, 16 अगस्त को एक लाख रुपये नियाज अंसारी, 23 अगस्त को चार लाख 27 अगस्त को पांच लाख व 30 अगस्त को तीन लाख 93 हजार रुपये विजय कुमार वर्मा द्वारा निकासी की गयी है. मामला सूद के कारोबार से जुड़ा है. कहा है कि खाते से पैसे की निकासी में बैंककर्मी की भी संलिप्तता है. इस संबंध में जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जांच के बाद कहा जा सकता है कि आरोपियों का संबंध सूदखोरी से है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version