कोर्ट से अपने पति के साथ डिगवाडीह अपने घर जा रही थी नेहा वर्मा, कतरास मोड़ के समीप घटी घटना
पांच लाख रुपये मुआवजा व पुत्री को नियोजन पर बनी सहमति
चना पाकर धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, सचिव जीतेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, धनबाद पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय लाल नारायण व अन्य अधिवक्ता वहां पहुंचे और जाम का समर्थन किया. वे मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान अधिवक्ताओं ने झरिया पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. झरिया थानेदार शशिरंजन कुमार ने अधिवक्ताओं से बातचीत की. अधिवक्ता बीसीसीएल सीएमडी को बुलाकर मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि जब-तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक शव उठने नहीं दिया जायेगा. बाद में मृतका की एक पुत्री को बीसीसीएल अनुदानित विद्यालय में नियोजन व मानवीय आधार पर पांच लाख रुपये देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव उठा.
(पढ़ें पेज….भी)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है