Dhanbad news : पेलोडर के धक्के से बाइक सवार महिला अधिवक्ता की मौत, पति घायल, सड़क जाम

Dhanbad news : पेलोडर के धक्के से बाइक सवार महिला अधिवक्ता की मौत, पति घायल, सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:36 AM

कोर्ट से अपने पति के साथ डिगवाडीह अपने घर जा रही थी नेहा वर्मा, कतरास मोड़ के समीप घटी घटना

Dhanbad news : झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर कतरास मोड़ स्थित पुल के समीप सोमवार को पेलोडर संख्या जेएच10एएफ-7252 की चपेट में आने से बाइक सवार महिला अधिवक्ता नेहा वर्मा (38) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे नेहा के पति श्यामसुंदर वर्मा घायल हो गये. झरिया पुलिस ने पेलोडर को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

पांच लाख रुपये मुआवजा व पुत्री को नियोजन पर बनी सहमति

चना पाकर धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, सचिव जीतेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, धनबाद पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय लाल नारायण व अन्य अधिवक्ता वहां पहुंचे और जाम का समर्थन किया. वे मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान अधिवक्ताओं ने झरिया पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. झरिया थानेदार शशिरंजन कुमार ने अधिवक्ताओं से बातचीत की. अधिवक्ता बीसीसीएल सीएमडी को बुलाकर मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि जब-तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक शव उठने नहीं दिया जायेगा. बाद में मृतका की एक पुत्री को बीसीसीएल अनुदानित विद्यालय में नियोजन व मानवीय आधार पर पांच लाख रुपये देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव उठा.

(पढ़ें पेज….भी)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version