DHANBAD NEWS : रात को गैस का नॉब बंद करना भूल गयी थी महिला, सुबह में झुलसी

आग से झुलसी सरायढेला की महिला, अस्पताल में भर्ती, सुबह लाइटर जलाते ही चूल्हे में पकड़ी आग

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:24 AM
an image

आग से झुलसने के बाद सरायढेला भुईंफोड़ मंदिर के समीप की रहने वाली रजनी कुमारी (25 वर्ष) को मंगलवार को गंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसके शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है. परिजनों के अनुसार रात को रजनी घर के किचन में रखे गैस चूल्हे का नॉब बंद करना भूल गयी थी. सुबह गैस लीकेज की महक उसे नहीं मिली. लाइटर से चूल्हा जलाने के क्रम में आग की लपटें किचन में फैल गयी. इसमें वह झुलस गयी. उसकी चीख सुन परिवार के अन्य सदस्य किचन की ओर भागे. किसी तरह आग पर काबू पाकर रजनी को बाहर निकाला. इसके बाद निजी वाहन से रजनी को लेकर अस्पताल पहुंचे. परिजनों के अनुसार आग लगने से किचन समेत घर के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा है. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों के अनुसार रजनी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे रिम्स रेफर करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें

एसएनएमएमसीएच से लापता हुआ मरीज, थाने में शिकायत

एसएनएमएमसीएच में भर्ती वृद्ध मरीज सोमवार से लापता है. हर्निया की शिकायत के बाद चंद्रपुरा निवासी शम्मी कपूर (56 वर्ष) को उसके परिजनों ने कुछ दिन पूर्व एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया था. अस्पताल के सर्जरी विभाग स्थित बेड नंबर छह पर भर्ती शममी से मिलने सोमवार को परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन वह अपने बेड पर नहीं थे. सुबह से शाम तक परिजन शम्मी का इंतजार करते रहे. मरीज के नहीं पहुंचने पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन की तिथि टाल दी. रात तक मरीज के नहीं पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन और परिजनों ने खोजबीन शुरू की. मंगलवार की दोपहर तक मरीज का पता नहीं चला. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के लापता होने की शिकायत सरायढेला थाने में दर्ज करायी है.

ऑपरेशन के ठीक पहले लापता हुआ मरीज :

जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन के लगभग 10 बजे तक मरीज को अपने बेड पर देखा गया था. दोपहर 12 बजे उसका ऑपरेशन होना था. बाथरूम जाने का हवाला देते हुए वह निकला. इसके बाद नहीं लौटा. मरीज के बाथरूम जाने के दौरान परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे. मरीज के निकलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version