महिला कोलकर्मी को झांसा दे 40 हजार रुपये ठगे
एसबीआइ चिरकुंडा बाजार शाखा के बाहर हुई घटनापीड़िता ने थाने में की शिकायत, पुलिस कर रही है जांच
एसबीआइ चिरकुंडा बाजार शाखा के बाहर हुई घटना पीड़िता ने थाने में की शिकायत, पुलिस कर रही है जांच फोटो है, 9 निरसा 1 में भुक्तभोगी महिला. चिरकुंडा थाना क्षेत्र के चिरकुंडा बाजार स्थित एसबीआइ शाखा के बाहर महिला बीसीसीएलकर्मी साधन बाउरी (55) को झांसा देकर उसका 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. भुक्तभोगी महिला की शिकायत पर चिरकुंडा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बैंक के बाहर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. क्या है मामला : इसीएल की दहीबड़ी कोलियरी में कार्यरत साधन बाउरी एसबीआइ चिरकुंडा शाखा से पैसा निकासी करने आये थी. बैंक में कर्मी से फॉर्म भरवाकर बचत खाता से 40 हजार रुपये निकाला और रुपये को प्लास्टिक झोला में रख कर वह बैंक से बाहर निकली. इसी दौरान एक युवक आया और उससे कोलियरी संबंधित बात कर उसे अपने झांसा में लेते हुए कहा कि कितना रुपया निकाला है. महिला ने 40 हजार रुपये निकाले जाने की बात बतायी. युवक महिला से पैसा गिनने के लिए मांगा. महिला ने उसे पैसा गिनने दे दिया. इसी बीच युवक अपनी से आने की बात कह कुमारधुबी की ओर भाग गया. 10 मिनट तक युवक नहीं आया, तो पीड़िता ने बैंक मैनेजर को घटना की जानकारी दी. इसके बाद डुमरकुंडा स्थित महिला के परिजनों को सूचना दी गयी. इसके बाद पीड़िता चिरकुंडा थाना पहुंची और थना प्रभारी सुनील कुमार सिंह से शिकायत की. इसके बाद एसआइ अर्जुन सिंह बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. महिला की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस संबंध में चिरकुंडा थानेदार सुनील कुमार सिंह ने कहा कि महिला काफी सीधी है. इसी का फायदा उठा कर युवक ने उससे ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है