पारिवारिक विवाद में महिला ने खाया जहर, स्थिति गंभीर

पति ने कहा लड़-झगड़ कर खुद खाया कीटनाशक, पिता का आरोप : ससुराल वालों ने खिला दिया है जगह

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:37 AM

पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले अजय सिंह की पत्नी सोनी देवी (40) ने शुक्रवार को कीटनाशक खा लिया. सूचना पर सोनी देवी के मायके वाले चासनाला पहुंचे और आनन-फानन में उसे धनबाद एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां वह इलाजरत है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले में पीड़िता के पति व पिता ने एक दूसरे के परिजनों पर कई आरोप लगाये हैं. सोनी दो बच्चों की मां है.

पति ने की थाने में शिकायत : मेरी बहन को ससुराल भेजने के लिए खाया कीटनाशक

अजय सिंह ने इस संबंध में पाथरडीह थाना में दी गयी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी-शुदा बहन मायके आयी हुई है, जिसे सोनी यहां रहने देना नहीं चाहती है. ननद को उसकी ससुराल भेजने के सवाल पर वह सुबह पति से लड़ गयी. अंत में ननद ने कहा कि मायके चली जायेगी, लेकिन शुक्रवार सुबह बारिश के कारण वह जा नहीं पायी, उसके बाद सोनी ने कीटनाशक खा लिया. कहा कि पत्नी का व्यवहार उसकी बहन समेत परिजनों से अच्छा नहीं रहता है. बात-बात में झगड़ा करती है. कहा कि कीटनाशक खाने के बाद पत्नी ने मायके वालों को डिगवाडीह 10 नंबर से बुला लिया. उनलोगों ने आकर गठिया रोग से ग्रसित पिता व मां के अलावा उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. पत्नी को ससुराल वाले अपने साथ लेकर चले गये. इस संबंध में पाथरडीह पुलिस ने कहा कि पति की शिकायतों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

पिता ने कहा : ससुराल वालों ने खिला दिया है जहर

पिता शिवकुमार ने अस्पताल में बताया कि शुक्रवार को अजय ने अपनी मां के साथ मिलकर सोनी को जबरदस्ती जहर पिला दिया. सोनी के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने फोन कर उसे जानकारी दी. उसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ पहुंचा, तो अजय ने गाली-गलौज किया. सोनी को सौंपते हुए कहा कि ले इसे यहां से ले जाओ. कहा कि इससे पहले भी अजय ने सोनी को जहर खिलाया था, उस वक्त वह पाथरडीह थाने में केस करने गया तो वहां से यह कहकर भेज दिया कि महिला थाना जाओ, लेकिन वहां भी शिकायत नहीं ली गयी. कहा कि इस मामले में वह थाने में शिकायत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version